trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02819947
Home >>बरेली

Rampur News: रात में शराब पीकर सोया फिर दोबारा नहीं उठा..मौत का राज खुला तो हर कोई रह गया दंग

Rampur News: यूपी के रामपुर जिले में एक युवक की मौत का राज खुला तो हर कोई हैरान रह गया. युवक की पत्नी ने ही इस वारदात को इस तरीके से अंजाम दिया कि किसी हर कोई दंग रह गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jun 29, 2025, 09:29 AM IST
Share

सैयद आमिर/रामपुर: यूपी के रामपुर जिले में युवक की हुई संदिग्ध मौत की गुत्थी खुली तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई. मर्डर के पीछे कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही शामिल थी. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की तो इसका खुलासा हुआ. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. 

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला रामपुर जिले के खजुरिया थाना क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले 30 वर्षीय देवकीनंदन कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मामले को लेकर जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो युवक की मौत के पीछे उसकी पत्नी ही निकली. पुलिस ने आरोपी की पत्नी विमलेश को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी निशानदेही पर अल्प्राजोलम (नींद की गोली) का एक पूरा पत्ता बरामद किया गया है.

शराब में मिला दीं नींद की गोलियां
दरअसल, 21 जून की शाम देवकीनंदन साप्ताहिक पैठ से चिकन और शराब लेकर आया था. उसकी पत्नी विमलेश ने पूर्व नियोजित तरीके से शराब में नींद की चार गोलियां मिला दीं, ताकि वह नशे में मारपीट न करे और सो जाए. रात में युवक की नींद में ही मौत हो गई.

कबूला जुर्म
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में विमलेश ने स्वीकार किया कि पति शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. बेड की दराज में छुपाकर रखी गई नींद की गोलियों की पत्तियां पुलिस ने बरामद कर ली हैं. घटना की जानकारी पर गांव के ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. मृतक का बड़ा भाई गंगाराम पहले ही विमलेश के खिलाफ थाने में तहरीर दे चुका था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था.

साहब-साहब मेरी जोरू ने बेटी को मार डाला, बदहवास पति की बात सुन पुलिसवाले भी सहमे....कलयुगी मां की करतूत से मचा हड़कंप

Lucknow News: मलिहाबाद में अवैध असलहा फैक्ट्री पर बड़ा खुलासा, कश्मीर तक असलहों की सप्लाई, PoK में संदिग्ध लोगों से बातचीत के सबूत

 

 

Read More
{}{}