शिव कुमार/शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां गोरखपुर से नैनीताल गर्मियों की छुट्टियां बनाने जा रहा डॉक्टर परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ है. नेशनल हाईवे 24 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार पीछे से टकराई है, जिसमें एक मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की मौके दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक बच्चा और महिला गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
गोरखपुर का रहने वाला परिवार हादसे का शिकार
बताया जा रहा है कि गोरखपुर का रहने वाला डॉक्टर नीरज द्विवेदी का परिवार नैनीताल में गर्मियों की छुट्टी बनाने जा रहा था. तभी रोजा थाना क्षेत्र के जमुक़ा के पास तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक महिला, पुरुष और एक मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक महिला, और बच्चा गंभीर रूप से घायल है.
सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि ड्राइवर को अचानक नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ है.
बरेली में रोडवेज बस को कंटेनर ने मारी टक्कर
बरेली में तेज रफ्तार कंटेनर ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी. रोडवेज की बस सवारियां उतार रही थी तो पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी. एक्सीडेंट में कंटेनर के ड्राइवर और कंडक्टर कैबिन में फंस गए. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया. मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज ओवरब्रिज के पास की घटना है.
बहराइच में ट्रक पलटा
बहराइच में अनियंत्रित होकर पलटा साइकिल से लदा ट्रक. ट्रक पलटने के बाद ट्रक में भीषड़ आग लग गई. ट्रक आग का गोला बन गया. गाजियाबाद से साइकिल लादकर बिहार जा रहा था ट्रक. पुल की सुरक्षा दीवार से टकराते हुए ट्रक पलट गया. हाइवे स्थित लक्ष्मणपुर माटेही पुल पर ट्रक पलट गया. नेशनल हाइवे होने के कारण हाइवे पर लंबा जाम लग गया. हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की टीम. बहराइच कोतवाली नानपारा इलाके के लक्ष्मणपुर पुल का मामला.
एटा में दो बाइकों की आमने सामने हुई भीषण भिड़ंत
एटा में दो बाईकों की आमने सामने की भीषण भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. थाना रिजोर क्षेत्र के रामनगर गांव के पास की घटना.