Shahjahanpur Road Accident News (शिवकुमार): यूपी के शाहजहांपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां बाइक और इको कार की टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इको सवार एक व्यक्ति घायल हुआ है. जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर चार युवक सवार थे जो शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. घटना थाना मदनपुर क्षेत्र की है.फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मदनापुर क्षेत्र की घटना
घटना थाना मदनापुर क्षेत्र के बरखेड़ा जयपाल के पास पेट्रोल पंप की है. जहां तिलहर थाना क्षेत्र के नज़रपुर के रहने वाले बाइक सवार चारों दोस्त आकाश, अभिषेक, दिनेश और रवि एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में तेज रफ्तार बाइक की ईको से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक चारो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, और ईको सवार दो लोगों की मौत हो गई.
मौत से परिवार में मचा कोहराम
घटना के बाद सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घटना में घायल एक युवक का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. फिलहाल मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के बाद से तिलहर थाना क्षेत्र के एक ही मोहल्ले के रहने वाले दोस्तों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.
पेरीफल एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा, दो की मौत एक घायल
बागपत: वहीं, ईस्टर्न पेरीफल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हुआ. जहां ट्रक से एक दुग्ध वाहन टकरा गया. प्रयागराज के रहने वाले कैंटर चालक रामप्रसाद और झिंझाना शामली के रहने वाले हेल्पर सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनीपत का रहने वाला मोनू खोखर गंभीर घायल हो गया. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हादसा खेकड़ा थाना क्षेत्र में बड़ागांव के पास हुआ.