trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02813087
Home >>बरेली

शाहजहांपुर में नकली नोट बनाने वाले शातिर गिरफ्तार, मिनी फैक्ट्री खोलने की थी तैयारी, सामने आया गोरखधंधे का खेल

Shahjahanpur news: शाहजहांपुर पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले बड़े गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 4 लाख 61 हज़ार के नकली नोट बरामद हुए हैं.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Zee Media Bureau|Updated: Jun 23, 2025, 05:03 PM IST
Share

शिव कुमार/शाहजहांपुर: शाहजहांपुर पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले बड़े गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 4 लाख 61 हज़ार के नकली नोट बरामद हुए हैं. पकड़ा गया गैंग पूरे उत्तर प्रदेश में नकली नोटों की सप्लाई कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं. नकली नोट बनाने वाले सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने तीन आरोपियों को धरा
दरअसल चौक कोतवाली पुलिस को मुखबिर स्व सूचना मिली थी कि मुरादाबाद और उत्तराखंड के रहने वाले दो लोग शाहजहांपुर के रहने वाले निखिल मिश्रा के साथ मिलकर नकली नोटों के साथ यहां एक नकली नोट बनाने की मिनी फैक्ट्री खोलना चाहते हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे 24 से उमरपुर को जाने वाले कच्चे रास्ते से कार में सवार मुरादाबाद के रहने वाले डॉक्टर नफीस अहमद और उत्तराखंड के रहने वाले पंकज गंगवार को गिरफ्तार किया. 

नकली नोटों की मिनी फैक्टी खोलने की थी तैयारी
शाहजहांपुर के रहने वाले निखिल मिश्रा को नोटों की सप्लाई देने और शाहजहांपुर में नकली नोट बनाने की मिनी फैक्ट्री खोलने आए थे. 
पुलिस ने कार के अंदर से 4 लाख 61 हज़ार नकली नोट बरामद किए. जिनमें से 500 के 840 नकली नोट, 100 रुपए के 370 नकली नोट, इसके अलावा 50 और ₹20 के कई नकली नोट बरामद किए हैं. इसके अलावा नकली नोट बनाने के तमाम उपकरण भी बरामद हुए हैं. 

कैसे शुरू किया नकली नोटों का गोरखधंधा
पूछताछ में पता चला कि मुरादाबाद और उत्तराखंड के रहने वाले डॉ नफीस अहमद और पंकज गंगवार लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद से नकली नोट बनाने का गोरख धंधा कर रहे थे. जिससे उन्हें भारी मुनाफा हो रहा था. इसके बाद उन्होंने नकली नोट छाप कर उत्तर प्रदेश से कई जिलों में इसकी सप्लाई की. आज वह शाहजहांपुर में निखिल मिश्रा को नोटों की सप्लाई देने और यहां नकली नोट बनाने की मिनी फैक्ट्री बनाने की तैयारी में थे. लेकिन इससे पहले ही पुलिस की हत्थे चढ़ गए.

मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
फिलहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है. और अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि उनके गैंग में और कौन-कौन शामिल है. इस मामले में पुलिस अभी आगे और भी कार्रवाई कर सकती है.

Read More
{}{}