शिव कुमार/शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर जिले में नेशनल हाईवे पर विवाद कर रहे 7 लोगों को टैंकर ने कुचल दिया. हादसे में कैंची धाम दर्शन को जा जा रहे दो श्रद्धालुओं और एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें बरेली और शाहजहांपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाइक से टक्कर के बाद कार सवार हाईवे पर खड़े होकर विवाद कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार टैंकर से यह घटना हुई है.
कैंची धाम जा रहे थे कार सवार
फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है. कार सवार लोग कैंची धाम दर्शन करने जा रहे थे. सभी लोग बाराबंकी जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना थाना कटरा क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 की है. बताया जा रहा है कि फील नगर के ठीक सामने बाइक सवार कार से टकरा गया था. जिसके बाद बाराबंकी से कैंची धाम दर्शन करने जा रहे पांच लोग कार से उतरकर नेशनल हाईवे पर बाइक सवार से विवाद कर रहे थे.
तेज रफ्तार टैंकर ने मारी टक्कर
इसी दौरान पीछे से आ रहे हैं तेज रफ्तार टैंकर ने सभी को टक्कर मार दी. हादसे में बाराबंकी के रहने वाले विवेक मिश्रा, योगेश कुमार की मौके पर ही मौत ही गई जबकि बाइक सवार की मुसस्सर की बरेली में जाकर मौत हो गई. हादसे में कार सवार तीन लोग और एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी को शाहजहांपुर और बरेली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज किया जा रहा है. कार सवार सभी लोग बाराबंकी से उत्तराखंड के कैंची धाम में दर्शन के लिए जा रहे थे.