trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02528850
Home >>बरेली

Bareilly Road Accident: अधूरे पुल से नदी में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, गूगल मैप देखकर चल रहा था चालक

Bareilly Accident: बरेली में निर्माणाधीन  पुल से एक कार रामगंगा नदी में गिर गई. हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई. कार पर गाजियाबाद का नंबर और एक मृतक की जेब में फर्रुखाबाद की आईडी मिली है.   

Advertisement
Bareilly accident
Bareilly accident
Rahul Mishra|Updated: Nov 24, 2024, 03:12 PM IST
Share

Bareilly Accident: बरेली में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब टैक्सी परमिट की कार फरीदपुर थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा नदी पर बने निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. कार में सवार तीनों लोग मैनपुरी, फर्रुखाबाद और अन्य स्थानों के निवासी थे.

घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जब सुबह गांव वालों ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाई गई और तीनों लोग मृत पाए गए. कार दातागंज की ओर से गूगल मैप के सहारे आ रही थी और रास्ता भटककर अधूरे पुल पर जा चढ़ी, जिससे यह हादसा हुआ.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतकों की शिनाख्त की. कार में गाजियाबाद का नंबर दर्ज था, और एक मृतक की जेब से फर्रुखाबाद की आईडी मिली है. इस हादसे ने निर्माणाधीन पुल की सुरक्षा और निर्माण कार्य में लापरवाही को उजागर किया है. 

इसे भी पढे़: UP के दामाद को महाराष्ट्र में नहीं मिली जीत, नतीजों पर स्वरा भास्कर ने जमकर निकाली भड़ास

Bareilly News: बुर्के में 'माशाअल्लाह' पर भड़के मौलाना, चेहरा दिखाने वाली मुस्लिम महिलाओं को दी नसीहत

Read More
{}{}