trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02439951
Home >>बरेली

शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से महिला समेत दो यात्रियों की मौत

shahjahnpur News: यूपी के शाहजहांपुर के रेलवे प्लेटफार्म पर एक हादसा हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक महिला भी है. ट्रेक पार करते समय दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए.

Advertisement
shahjahnpur News
shahjahnpur News
Preeti Chauhan|Updated: Sep 21, 2024, 11:51 AM IST
Share

शिव कुमार/शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है. शाहजहांपुर  रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए पटरी पार करते समय दो लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. ट्रेन की चपेट में आने से महिला समेत दो यात्रियों की मौत हो गई है.  जीआरपी दोनों लोगों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है.

जनसाधारण ट्रेन की चपेट में महिला और पुरुष
मिली जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर जनसाधारण एक्सप्रेस की चपेट में आकर महिला समेत दो यात्रियों की मौत हो गई है. दोनों एक से दो नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेल ट्रैक पार कर रहे थे.  रेलवे के प्लेटफॉर्म नंबर 2 की घटना है.शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे दोनों रेल ट्रेक पार करने की कोशिश कर रहे थे और उसी दौरान ये हादसा हो गया. दोनों की उम्र 60 साल के आसपास है. जब दोनों ट्रैक पार कर रहे थे तभी  जनसाधारण एक्सप्रेस शाहजहांपुर से गुजरी और  इसकी चपेट में आ गए. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शवों को ट्रैक से उठवाया. उनकी पहचान कराने की कोशिश जारी है. बताया जा रहा है कि महिला और पुरुष दोनों ही गेरुआ वस्त्र धारण किए थे. कपड़ों से दोनों साधु लग रहे हैं.

बिजनौर-दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत
बिजनौर में दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई.हादसे के बाद पूरे गांव मे मातम का माहौल है. दोनों बहने जंगल से लकड़ियां लेकर घर लौट रही थीं. एक रूट पर माल गाडी दूसरे रूट पर पैसेंजर गाड़ी की चपेट मे आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को कब्जे मे लेकर मोर्चरी भेजा. थाना स्योहारा के गेंडाजूड का  मामला.  

Read More
{}{}