Badaun Hindi News/अमित अग्रवाल: मेरठ की मुस्कान की कहानी को लोग भूले नहीं थे, जिसने अपने पति की हत्या कर खलनायिका की छवि बना ली थी. एक ऐसा ही मिलता जुलता मामला बदायूं से आया है. जिसमें फर्क सिर्फ इतना है कि पहले मुस्कान ने प्यार में धोखा देकर पति की जान ली थी, जबकि दूसरी मुस्कान ने प्यार में धोखा खाया और उसका प्रेमी ने ही उसका कातिल बन गया.
यह चौंकाने वाला खुलासा सभी को स्तब्ध कर देने वाला है. ये मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जहानाबाद गालम पट्टी का है, जहां 25 वर्षीय मुस्कान एक स्टेज डांसर थी, जिसकी मुलाकात एक शो के दौरान रिज़वान नाम के युवक से हुई. पहली नज़र का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली. कुछ वैसे ही जैसे सौरभ और मुस्कान ने की थी.
शादी के बाद बदल गया रिश्ता
शादी के बाद मुस्कान रिज़वान के साथ रहने लगी, लेकिन जल्द ही उसके सपनों की दुनिया टूटने लगी. रिज़वान शक्की मिजाज का निकला और उसने मुस्कान को मारना-पीटना शुरू कर दिया. बात इतनी बिगड़ गई कि करीब एक महीने पहले मुस्कान अचानक गायब हो गई.
जब मुस्कान के घरवालों को उसकी गुमशुदगी की खबर लगी तो उनका शक पहले से ही रिज़वान पर था. जांच में पता चला कि रिज़वान पहले से शादीशुदा था और वह अपनी पहली पत्नी के साथ भी रह रहा था. जब उससे मुस्कान के बारे में पूछा गया तो उसने इधर-उधर की बातें कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.
राजनीतिक दबाव और पुलिस की कार्रवाई
मामले में पुलिस ने शुरुआत में कोई तत्परता नहीं दिखाई, लेकिन बीजेपी विधायक के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार केस दर्ज किया गया. पुलिसिया जांच जब आगे बढ़ी तो साजिश की परतें खुलने लगीं.
जब पुलिस ने रिज़वान से सख्ती से पूछताछ की तो आखिरकार उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने अपने दो साथियों राधेश्याम और रामऔतार की मदद से मुस्कान की हत्या कर दी थी और शव को गड्ढे में दफना दिया था.
मुस्कान की लाश जंगल से बरामद
रिज़वान की निशानदेही पर उझानी कोतवाली के बासौमा गांव के जंगल से मुस्कान का शव बरामद हुआ. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
हत्या की वजह: पैसों की मांग
एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव के अनुसार, हत्या का मुख्य कारण पैसे की मांग थी. रिज़वान हर महीने मुस्कान को 10,000 रुपये देता था, लेकिन वह 40,000 रुपये मांग रही थी, जिसके चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दे दिया.
'काटकर ड्रम में भर दूंगी...' पहले लव मैरिज, फिर बेवफाई, जेई पति को मिली सौरभ हत्याकांड जैसी धमकी