अजय कश्यप/बरेली: यूपी के बरेली जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां के गांव में एक युवक प्रेमिका से आधी रात मिलने जाना भारी पड़ गया. प्रेमिका से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने उसके घर में रंगे हाथ पकड़ लिया. प्रधान की मौजूदगी ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर जमकर लाठी -डंडे बरसाए. सिर से खून बहने के बाद एक ग्रामीण ने उसे खंभे से खोला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
फरीदपुर थाना क्षेत्र के भगवंता पुर गांव में रहकर पानी पूरी बेचने वाले बाहरी युवक को समुदाय विशेष की युवती से प्यार हो गया. दोनों का प्यार परवान चढ़ा. जानकारी के मुताबिक गांव वालों ने प्रेमिका से कॉल करवाकर युवक को बुलाया, युवक का युवती से मिलना -जुलना ग्रामीणों को पसंद नहीं था. युवती के घर वाले रिश्तेदारी में गए थे. इसी दौरान उसने बताशे वाले प्रेमी को मिलने घर बुला लिया.
लोगों ने रंगेहाथ पकड़कर जमकर पीटा
इस बीच लोगों को भनक लग गई कि युवक युवती के घर में मौजूद है. इसके बाद लोगों ने उसे युवती के घर में रंगे हाथ पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. लोगों ने गांव के चौराहे पर बिजली के खंबे से रस्सी से बांधकर उस पर लाठी-डंडे बरसाए. जब युवक के सिर से खून बहने लगा तब गांव का ही एक युवक भीड़ से निकालकर उसकी रस्सी खोलते हुए वीडियो में दिखाई देता है. मामले की सूचना किसी ने पुलिस को दी.
सोशल मीडिया पर हो रहे वीडियो में प्रधान दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उन्होंने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए ग्रामीणों को उसकी पिटाई करने से नहीं रोकते हैं. ग्रामीणों के अनुसार जिस वक्त प्रधान की मौजूदगी में प्रेमी पर डंडे बरसाए जा रहे थे तो कई बार युवती ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के सामने उसकी एक न चल सकी, वह चुपचाप प्रेमी को पीटने का तमाशा देखने को मजबूर होना पड़ा.
बीवी को खेत में गड्ढा खोदकर कर दिया दफन, यूपी में नीले ड्रम के बाद एक और खौफनाक मर्डर