trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02670819
Home >>बरेली

IPS Anshika Verma : कौन हैं बरेली की आईपीएस अंशिका वर्मा, जिन्हें दिल्ली में मिला वुमेन ऑइकन अवार्ड

Bareilly Latest News :  बरेली शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले आईपीएस अंशिका वर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दिल्ली में ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित पांचवें वार्षिक महिला शिखर सम्मेलन में उन्हें सम्मानित किया गया है. 

Advertisement
Bareilly News
Bareilly News
Zee Media Bureau|Updated: Mar 06, 2025, 12:20 PM IST
Share

Bareilly News Hindi : उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें बरेली की रहने वाली अंशिका वर्मा ने महिला दिवस से पहले आईपीएस एसपी दक्षिणी की बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अंशिका वर्मा ने नई दिल्ली में पांचवें वार्षिक ब्रिक्स सीसीआइवीई महिला शिखर सम्मेलन में प्रतिभाग किया. 

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित 
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अंशिका वर्मा के काम पर आधारित पुस्तक का विमोचन करने के साथ ही उनको वुमेन ऑइकन अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है.  

पुलिस के काम की चुनौतियों के बारे में बताया 
अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में कई देशों से आईं महिला प्रतिनिधियों के बीच आईपीएस अंशिका वर्मा ने पुलिस के काम की चुनौतियों के बारे में बताया. आईपीएस अंशिका वर्मा ने गोरखपुर और बरेली में किए गए कार्यों के बारे में वहां मौजूद लोगों को जानकारी दी और कहा कि महिलाएं किसी क्षेत्र में छोटी नहीं हैं. वह ठान लें तो हर चुनौती का सामना डट कर सकती हैं. 

जानिए कौन है अंशिका वर्मा 
अंशिका वर्मा 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वह मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी से सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी की और उसमें सफलता पाई. इस समय वह बरेली में एसपी दक्षिणी की पोस्ट पर कार्यरत हैं. महिला उत्पीड़न, साइबर क्राइम जैसे मामलों में वह तत्परता से काम करने के लिए जानी जाती हैं. 

यह भी पढ़ें - खाटू श्याम मनौना धाम जाने वालों को खुशखबरी, दिल्ली वाया मुरादाबाद भक्तों को मिलेंगी सुपरफास्ट बस सेवा

 

Read More
{}{}