Bareilly Hindi News/अजय कश्यप: कभी जीवनभर साथ निभाने का वादा करने वाले लोग एक-दूसरे के दुश्मन बनकर सामने आ गए. एक ऐसा ही मामला बरेली से आया है. जहां पर परामर्श केंद्र पर पति-पत्नी के बीच का आपसी विवाद हिंसा में तब्दील हो गया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जिसका अब वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में बने परिवार परामर्श केंद्र की बताई जा रही है. जहां पर आपसी सहमति से अलग होने आए पति-पत्नी के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट शुरू हो गई.
कब हुआ था दोनों का निकाह?
नवाबगंज क्षेत्र के रहने वाले युवक का निकाह करीब डेढ़ साल पहले उसी क्षेत्र की युवती से हुआ था. शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. पति पक्ष ने पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए उसके अन्य युवकों से संबंध होने का आरोप लगाया, जबकि पत्नी भी उसके साथ रहने को तैयार नहीं थी. मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा, जहां दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया.
शनिवार को तय तारीख पर जब दोनों पक्ष परामर्श केंद्र पहुंचे, तो युवक अपने साथ करीब दो दर्जन लोगों को दो वैन में लेकर आया, जबकि लड़की की ओर से सिर्फ चार लोग आए. बातचीत के बाद ग्राम प्रधान की मौजूदगी में शादी में दिए गए सामान की अदला-बदली भी हो गई थी और मामला लगभग सुलझ चुका था.
पत्नी ने दिखाई चप्पल, मचा बवाल
लेकिन तभी अचानक लड़की ने लड़के की ओर चप्पल उठाकर दिखाई और फिर उसे थप्पड़ मार दिया. यह देखकर लड़के पक्ष के लोग भड़क गए और बात मारपीट तक पहुंच गई. दोनों ओर से लात-घूंसे, लाठी-डंडे चलने लगे. माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि परामर्श केंद्र गाली-गलौज और शोरगुल से गूंज उठा. इस झड़प में युवक घायल भी हुआ है.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया और वहां से रवाना किया. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. हालांकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हुआ है. दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर भेज दिया गया है, और यदि कोई पक्ष शिकायत दर्ज कराता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
और पढे़ं:
मेरी बहू ने ही कराई हत्या..... डीएम के ड्राइवर की बेटी पर बरसीं ताबड़तोड़ गोलियां, दहल उठा हाथरस