बरेली/अजय कश्यप: बरेली में एक युवक ने ऑनलाइन गेम में पैसा हारने के बाद जहर पी लिया, जहर पीने के बाद उसने अपना एक वीडियो भी बनाया जिसमें उसने अपने आप को ऑनलाइन गेम में बर्बाद होने की बात कही. वीडियो में वह कह रहा है, “मैंने जहर खा लिया है... अब कुछ ही देर में मेरी सांसें बंद हो जाएंगी।”वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है.
ऑनलाइन गेम में वह काफी रुपया हारा
बरेली की तहसील मीरगंज के थाना शाही क्षेत्र के दुनका कस्बा निवासी युवक ने खेत में बैठकर एक वीडियो बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. उसमें वह बता रहा है कि उसने जहर खा लिया है. ऑनलाइन गेम में वह काफी रुपया हार चुका है. उसके दोस्तों ने उसे इसकी लत लगवाई और फिर उधार रुपये भी दिलवाए. साथ ही उसने अपने परिवार की महिलाओं का जेवर भी बेच दिए. पुलिस अब युवक की तलाश कर रही है.
घर से अचानक लापता
मोहम्मद हसीब घर से अचानक लापता हो गया. युवक अपने आठ भाइयों में पांचवें नंबर का है. आठ महीने पहले ही शीशगढ़ निवासी युवती के साथ उसका निकाह हुआ था. युवक की पत्नी गर्भवती है. शुक्रवार को हसीब का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह जहर पीने की बात कह रहा है. वीडियो में युवक किसी खेत में बैठा दिखाई दे रहा है. वह बताता है कि ऑनलाइन गेम में वह काफी रुपये हार चुका है. उसकी संगत गलत रही, जिससे वह ऑनलाइन गेम के चक्कर में फंस गया. फिर कई गलती कर बैठा.