अजय कश्यप/बरेली: यूपी के बरेली जिले में एक बार फिर लवजिहाद का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, धर्म छिपाकर कलकत्ता की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने उसके साथ यौन शोषण किया. गर्भवती होने पर गर्भपात करा दिया. उसे मांस खिलाया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर देह व्यापार में झोक दिया.
पीड़िता ने एसएसपी से की शिकायत
कलकत्ता की रहने वाली एक युवती ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह उत्तराखंड के रूद्रपुर में काम करती थी. इस दौरान गांव मंडनपुर शुमाली के रहनेवाले युवक से उसकी जान पहचान हो गई. युवक ने अपने आप को हिंदू बताया. जिसके बाद उससे फोन पर बात होने लगी. युवक ने उसके साथ कई बार शारिरिक संबंध भी बनाए. युवक ने शादी का झांसा देकर उसे अपने घर बुलाया और साथ में रखने लगा.
जबरन मांस खिलाने का आरोप
पीड़िता के मुताबिक, जब उसने शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भर दी और कहा तुम मेरी पत्नी हो गई. इस दौरान युवती को पता चला कि युवक मुस्लिम है और उसका नाम बख्तावर है. युवती ने विरोध किया तो मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. जिससे वह डरकर गई. और उनके साथ रहने लगी. गर्भवती होने पर युवक की मां ने उसका गर्भपात करा दिया. युवक के घर वालों ने उसे जबरन मांस खिलाया.
देह व्यापार में ढकेलने का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि युवक ने होटलों में ले जाकर उसे देह व्यापार में ढकेल दिया. और उसकी वीडियो क्लिप बना ली. युवती जब चंगुल से बचकर बाहर वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की.
यह भी पढ़ें - Auraiya news: बहन के प्रेमविवाह से बौखलाए भाई का तांडव, घर में घुसकर बहनोई को मारी गोली
यह भी पढ़ें - Balrampur News: 'छांगुर गैंग' की जड़ें हिलाने में जुटा प्रशासन, अब भतीजे पर टूटा कहर, गरजेगा बुलडोजर!