trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02772988
Home >>बस्ती

BJP जिला अध्‍यक्ष का अश्‍लील वीडियो!, महिला कार्यकर्ता का पहले हाथ पकड़ा फ‍िर चिपक गए नेताजी

Gonda News: बीजेपी जिला अध्‍यक्ष का अश्‍लील वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बीजेपी जिला अध्‍यक्ष एक महिला कार्यकर्ता को कार्यालय में ले जाते दिख रहे हैं. इसके बाद उसका हाथ पकड़ लेते हैं. 

Advertisement
Gonda BJP district president Amar Kishore Kashyap
Gonda BJP district president Amar Kishore Kashyap
Zee Media Bureau|Updated: May 25, 2025, 10:08 PM IST
Share

अतुल कुमार यादव/गोंडा: गोंडा बीजेपी कार्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बीजेपी जिलाध्‍यक्ष अमर किशोर कश्‍यप एक महिला कार्यकर्ता के साथ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में बीजेपी जिला अध्‍यक्ष एक महिला कार्यकर्ता के साथ अश्‍लील हरकतें करते दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो के बाद उनका स्‍पष्‍टीकरण भी आया है. वहीं, मामला प्रकाश में आने के बाद बीजेपी प्रदेश नेतृत्‍व ने जिला अध्‍यक्ष को नोटिस भेजकर 7 दिनों में कारण बताने को कहा है. 

गोंडा बीजेपी जिला अध्‍यक्ष मुश्किल में फंसे? 
वायरल वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप बीजेपी कार्यालय का गेट खोल करके अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को लेकर अंदर आते हैं. फिर गाड़ी में बैठी महिला कार्यकर्ता को गेट खोल करके अंदर जाने के लिए कहते हैं. महिला आगे की तरफ जाती है और भाजपा जिला अध्यक्ष उसके पीछे की तरफ बीजेपी कार्यालय के अंदर जा रहे हैं. इसके बाद जब महिला सबसे पहले ऊपर सीढ़‍ियां से चढ़ती हुई दूसरे फ्लोर पर पहुंची तो उसके पीछे भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप भी पहुच गए.

बीजेपी जिला अध्‍यक्ष का वीडियो वायरल 
जैसे ही महिला तीसरी फ्लोर पर जाने के लिए सीढ़‍ियों पर पैर रखती है वैसे ही भाजपा जिला अध्यक्ष उस महिला के हाथ को पकड़कर चिपक जाते हैं. यह वायरल वीडियो बीते 12 अप्रैल देर रात 9:39 का बताया जा रहा है. इसके बाद भाजपा महिला कार्यकर्ता के साथ गोंडा भाजपा जिला अध्यक्ष ऊपर तीसरे फ्लोर पर चले जाते हैं. अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद गोंडा भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने बताया कि यह 12 अप्रैल की घटना है लगभग 9:00 के आसपास एक मेरी सक्रिय कार्यकर्ता का फोन आता है. 

महिला कार्यकर्ता का हाथ पकड़ा फ‍िर चिपक गए
महिला कहती है, अध्यक्ष जी मेरी तबीयत गड़बड़ है, मैं दो-चार घंटे आराम करना चाहती हूं, मुझे सहारा दे दीजिए. मैं थोड़ा आराम करके अपने घर चली जाऊंगी और यहां से 60 किलोमीटर दूर की रहने वाली हूं. इसके बाद महिला को अपने कार्यालय पर लेकर आया. मैं उसको घर ले जाना उचित नहीं समझा. ऊपर जब मैं पहुंचा तो जीने से चढ़ने के दौरान जब दूसरे जीने पर वह जाना चाहिए तो उसको चक्कर आ गया तो उसने मेरा हाथ पकड़ लिया और हमने उसका हाथ पकड़ लिया. 

बोले बीजेपी जिला अध्‍यक्ष-सहारा देना गलत है क्‍या?
इस दौरान मैंने उसको सहारा दिया है. अब सहारा देना किसी भी कार्यकर्ता पदाधिकारी को अगर जुर्म है तो उसके लिए हम कुछ नहीं कह सकते हैं. वायरल वीडियो में हमें तो कोई अश्लील हरकत नहीं दिखाई है. सहारा देने को जब लोग अगर अश्लील हरकत मान रहे है तो उसको हम कुछ नहीं कह सकते हैं. मैंने इसलिए उसका हाथ पकड़ कर सहारा दिया था कि वह कहीं गिर ना जाए और उसे कहीं चोट ना लग जाए. मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, वायरल इस वीडियो का ZEE MEDIA पुष्टि नहीं करता है. 

यह भी पढ़ें : 22 साल पुराने मामले में MP/MLA कोर्ट का बड़ा फैसला, पूर्व विधायक संजय जायसवाल समेत पांच को तीन साल की सजा

यह भी पढ़ें :  बस्‍ती में प्राइमरी टीचर की घिनौनी हरकत, लड़क‍ियों के बाथरूम में लगाया हिडेन कैमरा, प्राइवेट वीडियो शूट किया

Read More
{}{}