Brij Bhushan Sharan Singh on Rahul Gandhi: गोंडा के कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. राहुल गांधी के खिलाफ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. पूर्व सांसद ने इसका कारण भी गिनाया. उन्होंने कहा कि उनके पास विजन का अभाव है.
पिछले दिनों बीजेपी के पूर्व सांसद दिल्ली की एक अदालत से पॉक्सो एक्ट केस में बरी हुए हैं. इस मामले को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अब बृजभूषण शरण सिंह हमलावर रुख अपनाते दिख रहे हैं.
क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह?
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का रास्ता क्लियर ही नहीं है. वह कठपुतली हो गए हैं. टुकड़े-टुकड़े गैंग पुराने कम्युनिस्ट के विचारधारा के उसकी भाषा बोलते हैं. जो पाकिस्तान को अच्छी लगे वैसे राहुल गांधी अगर प्रधानमंत्री हो भी जाएं तो देश का बंटवारा तो अब संभव नहीं है. अगर इनके हाथ में आ जाए तो POK बेच देंगे.
कांग्रेस पर बृजभूषण सिंह का अटैक
बृजभूषण ने कहा POK दिया किसने कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति की शुरुआत किसने की कांग्रेस ने देश का बंटवारा किसके समय में हुआ. उस कांग्रेस से आप क्या उम्मीद करते हैं कि POK कांग्रेस लाएगी. POK भारतीय जनता पार्टी लाएगी और देखते रहिए POK के टुकड़े-टुकड़े होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Mau News:अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म, क्या होगा अब आगे? जानें क्यों सबकी नजर पर आया विधानसभा सचिवालय?