trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02688831
Home >>बस्ती

यूपी के इस जिले में हिंदू संगठनों ने मस्जिद में जड़ा ताला, काटा बवाल, प्रशासन को अल्टीमेटम

Basti Latest News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में अवैध रूप से मस्जिद बनाई जा रही थी. जिसके बाद ग्रामीणों और हिन्दू संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद प्रशासन ने निर्माणधीन मस्जिद के गेट पर ताला जड़ दिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला....   

Advertisement
illegal mosque constructed on govt land
illegal mosque constructed on govt land
Zee Media Bureau|Updated: Mar 21, 2025, 04:53 PM IST
Share

Basti Hindi News/राघवेन्द्र कुमार​: बस्ती में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मस्जिद बनाए जाने को लेकर विवाद गहरा गया है. हिंदू संगठनों ने इस निर्माण को अवैध बताते हुए इसका विरोध किया और निर्माणाधीन मस्जिद के गेट पर ताला जड़ दिया. संगठनों ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर जल्द ही इस अवैध निर्माण को हटाया नहीं गया, तो वे खुद ‘कार सेवा’ करेंगे.

क्या है मामला ?
ये मामला सोनहा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का है. जहां पर गांव के लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान आसमा बेगम और उनके पति रईस बिना किसी अनुमति के पोखर की सरकारी जमीन पर मस्जिद का निर्माण करवा रहे थे. यह निर्माण पिछले दो वर्षों से चल रहा था, लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. जब मस्जिद की छत ढालने के लिए बड़ी संख्या में मजदूर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया.

प्रशासन ने लिया एक्शन
ग्रामवासियों की शिकायत पर मंडलायुक्त ने तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगाई और बेदखली का आदेश जारी किया. इसके बावजूद निर्माण कार्य नहीं रुका, तो विश्व हिंदू महासंघ के नेता मौके पर पहुंचे और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. विरोध को देखते हुए अधिकारियों ने निर्माणाधीन मस्जिद को ताला लगाकर आगे का निर्माण कार्य पूरी तरह रोक दिया है.

सरकारी रिकॉर्ड में जमीन का विवरण
गांववालों के मुताबिक, जिस जमीन पर मस्जिद बनाई जा रही थी, वह सरकारी अभिलेखों में पोखरा, कर्बला और कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है. ग्रामीणों का आरोप है कि इस निर्माण में बाहरी मौलाना भी शामिल थे और इसे टेरर फंडिंग से बनाया जा रहा था. हालांकि, प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है.

जिला प्रशासन का बयान
जिलाधिकारी के मुताबिक मस्जिद का निर्माण कार्य अवैध तरीके से किया जा रहा था, जिसे रुकवा दिया गया है. जमीन को खाली कराने की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, डीएसपी रुदौली ने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. 

और पढे़ं: ट्रेन में बार-बार सामान चेक कर रहा था यात्री, संदेह हुआ तो ली तलाशी, निकला सोने के गहनों का खजाना

बस्ती में दिनदहाड़े चली दना-दन गोलियां, दो हमलावरों ने शहबाज को बनाया निशाना

Read More
{}{}