पवन कुमार तिवारी/बलरामपुर: बलराम जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में बुधवार रात गश्त पर निकली पुलिस की गाड़ी से बड़ा हादसा हो गया. हर्रैया थाना की रात्रि गश्त बोलेरो गाड़ी अचानक बेकाबू हो गई और एक दीवार को तोड़ते हुए घर के बाहर सो रहे शख्स पर चढ़ गई. घटना परसपुर चौराहे की है. घायल शख्स को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. घटना पर गुस्साए परिजनों ने गुरुवार शात कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक परसपुर चौराहे के पास 45 वर्षीय पंकज जायसवाल अपने घर के बाहर टीन शेड में तखत पर सो रहा था. बुधवार रात करीब 12 बजे वहां से गुजर रही थाना हर्रैया की रात्रि गश्त बोलेरो बेकाबू हो गई. बेकाबू बोलेरो पहले दिवारी से टकराई और फिर सोते हुए पंकज पर चढ़ गई. पंकज बुरी तरह से घायल हो गया.
पुलिस और मौके पर मौजूद लोग गंभीर रूप से घायल पंकज को तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. स्वास्थ्य केंद्र इलाज के दौरान पंकज की मौत हो गई.
पुलिस की गाड़ी से पंकज की मौत की खबर मिलते ही पंकज के परिजन और स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार कराने से इनकार कर दिया. स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठे परिजनों की मांग थी कि जब तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है वो शव को उठने नहीं देंगे और न ही उसका अंतिम संस्कार होने देंगे.
हालात को देखते हुए चार थानों की पुलिस, क्षेत्राधिकारी ललिया और सदर तहसीलदार मौके पर पहुंचे. कई घंटों की समझाइश और आश्वासन के बाद आखिरकार शाम 4 बजे मृतक के परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. इस घटना को लेकर अभी भी इलाके में तनाव बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: अरे कोई रोको इसे... शादी में अचानक मची चीख पुकार, बेकाबू कार ने मचाया कोहराम
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !