trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02795993
Home >>बस्ती

'सोनम' से भी शातिर निकली यूपी की 'संगीता'! शादी के 18 साल बाद प्रेमी के साथ पति को उतारा मौत के घाट

Siddharthnagar News: आए दिन प्रेमी के साथ मिलकर महिला द्वारा पति की हत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं. एमपी के इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के बाद अब यूपी के सिद्धार्थनगर में ऐसा ही मामला सामने आया है. कंकाल ने खोल दी पोल

Advertisement
Siddharthnagar News
Siddharthnagar News
Preeti Chauhan|Updated: Jun 11, 2025, 01:43 PM IST
Share

सलमान आमिर/सिद्धार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थ नगर जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पत्नी ने अपने पति को पहले नशीला पदार्थ खिलाया और फिर उसकी हत्या कर उसे बलरामपुर जिले की एक नदी में ले जाकर फेंक दिया.  पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  मामला सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के रेकहट ग्राम पंचायत के नजफगढ़वा का है.

पत्नी ने बनाया पति को ठिकाने लगाने का प्लान 
रिश्तो को तार तार कर दिलदहला देने वाली इस घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब नजफगढ़वा गांव की रहने वाली संगीता ने 2 जून को ढेबरुआ थाने में अपने पति 48 वर्षीय कन्नन की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई. ढेबरुआ थाना पुलिस उसके पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखकर जांच पड़ताल में जुट गई. इस बीच जांच पड़ताल में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले जिसको ध्यान में रखते हुए कन्नन की पत्नी और तहरीर देने वाली संगीता से पुलिस ने पूछताछ शुरू की.  इस पूछताछ में सख्ती बरतने पर संगीता टूट गई और उसने जो कुछ पुलिस को बताया उसे सबके होश उड़ गए. 

पति की हत्या कर शव नदी में फेंका
आरोपी पत्नी संगीता ने पुलिस को बताया कि उसका बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी अनिल शुक्ला उर्फ विवेक के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच संगीता ने अपने प्रेमी अनिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और इस प्लान को अमली जामा पहनाते हुए 2 जून को वह अपने पति कन्नन को अपने प्रेमी के साथ लेकर बलरामपुर की तरफ गई.  जहां इन्होंने पहले कन्नन को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर बलरामपुर जिले के ललिया रोड स्थित राप्ती नदी पर बने पुल के पास उसकी हत्या कर उसे नदी में फेंक दिया. पुलिस ने संगीता और उसके प्रेमी के निशानदेही पर फेके गए स्थान से डेढ़ किलोमीटर दूर कन्नन के शव को 10 जून को बरामद किया.  जहां उसका शव पूरी तरह सड़कर कंकाल में बदल चुका था. उसकी पहचान उसके परिवार वालों ने उसके कपड़े से की. 

घटना को लेकर शोहरतगढ़ के सीओ सुजीत राय ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ के बाद अपने पति की गुमशुदगी की तहरीर देने वाली संगीता ने अपने पति की प्रेमी के साथ हत्या कर उसे उसके शव को बलरामपुर स्थित राप्ती नदी में फेंकने की बात स्वीकार की फिर पुलिस ने शव को बरामद करते हुए आरोपी पत्नी संगीता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है. लगातार हो रही पत्नियों द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पतियों की हत्या के इन घटनाओं के बाद हर कोई सन्न है.

 

Read More
{}{}