trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02595546
Home >>बस्ती

Basti News:राखी बांधने वाली लड़की से प्यार का इजहार, इनकार पर कुल्हाड़ी से किया वार... सिरफिरे का खूनी खेल

  लड़के का प्यार लड़की का इंकार फिर कुल्हाड़ी से वार, यह कोई कहानी नहीं है, बल्कि एक सच्ची घटना है, लड़की ने एक तरफा प्यार में पागल लड़के के प्यार को ठुकरा दिया तो लड़का कुल्हाड़ी लेकर लड़की के घर जाकर परिवार के लोगों को डराने व धमकाने लगा.

Advertisement
एकतरफा प्यार के चक्कर में कर दिया हमला( प्रतीकात्मक तस्वीर)
एकतरफा प्यार के चक्कर में कर दिया हमला( प्रतीकात्मक तस्वीर)
Zee Media Bureau|Updated: Jan 10, 2025, 03:22 PM IST
Share

Raghavendra singh/Basti:  लड़के का प्यार लड़की का इंकार फिर कुल्हाड़ी से वार, यह कोई कहानी नहीं है, बल्कि एक सच्ची घटना है, लड़की ने एक तरफा प्यार में पागल लड़के के प्यार को ठुकरा दिया तो लड़का कुल्हाड़ी लेकर लड़की के घर जाकर परिवार के लोगों को डराने व धमकाने लगा. और लड़की को जान से मारने के लिए ढूंढने लगा. लड़की के न मिलने पर प्रेमी ने परिवार के लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया. जिससे पड़ोस में चीख पुकार मच गई. प्रेमी की इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. मामला बस्ती जिले कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भरु गांव का है. 

पीड़िता का है आरोप लड़के को मानती थी भाई

 

पीड़ित लड़की ज्ञान लक्ष्मी का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले श्याम चरण चौहान उससे इकतरफा प्यार करता था, जब कि उसके दिल में श्याम को लेकर कभी दिल कुछ नहीं था क्योंकि वह उसे अपना भाई मानती थी. श्याम को उसने बचपन में राखी भी बांधी थी, इसलिए उसकी इस हरकत को नजरअंदाज कर दिया. एक दिन श्याम चरण लव लेटर लेकर आया और उससे प्यार का इजहार कर दिया. मगर उसने प्रेम पत्र को वापस करते हुए कहा वह उसका भाई है. इसलिए कभी इस रिश्ते को बदनाम नहीं कर सकती. मगर यह बात श्याम चरण को सहन नहीं हुई. और वह अपने साथियों के साथ मिलकर एक खौफनाक साजिश करने लगा. इसी बीच ज्ञान लक्ष्मी की शादी तय हो गई तो श्याम चरण आग बबूला हो गया, वह कुल्हाड़ी लेकर ज्ञान लक्ष्मी की हत्या करने उसके घर पहुंचा. श्याम के सिर पर खून सवार था, उसने ज्ञान लक्ष्मी पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया.

माँ और बहन पर किया कुल्हाड़ी से हमला

ज्ञान लक्ष्मी की दो बहने और उसकी मां बीच बचाव करने आई तो श्याम चरण ने उन पर भी कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. इस पूरी घटना का वीडियो मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर सीओ संजय सिंह ने बताया कि मारपीट की एक घटना सामने आई थी जिसमें मामला के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की भी गिरफ्तारी कर ली गई है, मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

और भी पढ़े: Gonda News: डीआईजी ने निकाली चौकी इंचार्ज की हेकड़ी, बुलेट पर हीरो बनकर घूम रहे एसआई पर एक्शन

Read More
{}{}