trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02020586
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Budaun News: पांचवीं शादी कर रहा था शख्स तभी आ धमकी चौथी दुल्हन, कर दिया बवाल

Budaun News: बदायूं में चार निकाह कर चुका युवक पांचवीं शादी करने पहुंच गया. दूल्हा बनकर पांचवीं बेगम लेने कादरचौक पहुंचा तो उसकी चौथी पत्नी भी उसके पीछे-पीछे आ गई और निकाह होने से पहले ही हंगामा खड़ा कर दिया.   

Advertisement
Budaun News: पांचवीं शादी कर रहा था शख्स तभी आ धमकी चौथी दुल्हन, कर दिया बवाल
Zee News Desk|Updated: Dec 20, 2023, 06:38 PM IST
Share

Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में एक चौकाने वाला सामने आया है. यहां पर एक युवक चार निकाह करने के बाद पांचवे निकाह के लिए तैयार है. युवक दूल्हा बनकर पांचवी बेगम लेने कादरचौक पहुंच गया. युवक सोमवार को पांचवी शादी करने पहुंचा किसी तरह इसकी जानकारी उसकी चौथी पत्नी को लग गई. जैसे हि युवक शादी के लिए निकला वैसे ही उसकी चौथी पत्नी भी उसके पीछे-पीछे आ गई. युवक के निकाह करने से पहले ही चौथी पत्नी ने तहलका मचा दिया. इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंच गई. 

पुलिस ने जब जांच की पता चला कि लड़की वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ चौथी पत्नी दिल्ली में कार्रवाई करने की बात कहकर लौट गई. पूरी घटना कादरचौक कस्बे की ही है. यहां रहने वाले एक महिला ने अपनी बेटी का निकाह एक रिश्तेदार के कहने पर पुरानी दिल्ली के कच्ची कदमपुर निवासी तस्लीम के साथ तय किया था. सोमवार शाम तस्लीम बारात लेकर लड़की के दरवाजे पहुंच गया. इसी बीच एक महिला वहां पहुंची. उसने हंगामा शुरु कर दिया. बताया कि तस्लीम उसका शौहर है. वह तीन शादी पहले कर चुका था और वह उसकी चौथी पत्नी है.

यह भी पढ़े- Covid Alert: दिल्ली-हरियाणा में कोरोना के मामलों से सतर्क उत्तराखंड सरकार, जनता और अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी

Read More
{}{}