Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर एक ट्यूशन पढ़ाने वाला टीचर बच्चों को चॉकलेट देकर धर्मांतरण के लिए उकसाता था. मामले के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जो बच्चे ट्यूशन पढ़ते थे, उन सभी बच्चों ने अपने परिजनों को टीचर की इस हरकत के बारे में बताया जिसके बाद परिजनों ने टीजर घेर कर खूब हंगामा काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल विजयनगर थाना क्षेत्र की सिद्धार्थ विहार सोसाइटी में बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. यहां पर एक विशेष समुदाय के टीचर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए उकसाने का आरोप है. बच्चों ने बताया कि टीचर उन्हें अपने धर्म की अच्छाइयां बताता था और बच्चों को विशेष धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा इस मामले में टीचर से पूंछताछ जारी है. एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि इस मामले की छानबीन चल रही है अभी किसी ने इस प्रकरण में तहरीर नहीं दी है.