trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02844918
Home >>चित्रकूट

गहरी नींद में सो रहा था परिवार, अचानक 'मौत' की दस्तक से घर में मच गई चीख पुकार

Banda News: बांदा जिले में भीषण बारिश और जगह-जगह जल भराव लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है आज देर रात हुई भीषण बारिश के बाद एक कच्चा मकान भर भर कर गिर गया जिसमें घर के अंदर मौजूद नौ लोग दब गए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI
Zee Media Bureau|Updated: Jul 18, 2025, 10:10 AM IST
Share

अतुल मिश्रा/बांदा: यूपी के बांदा जिले में भीषण बारिश और जगह-जगह जल भराव लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है आज देर रात हुई भीषण बारिश के बाद एक कच्चा मकान भर भर कर गिर गया जिसमें घर के अंदर मौजूद नौ लोग दब गए. गंभीर भारत में सभी को ट्रामा सेंटर पहुंचाएगा है. जहां इलाज के दौरान 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई है. वहीं अन्य घायल सभी 7 लोगों का इलाज चल रहा है.

बिसंडा थाना क्षेत्र की घटना
घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन पिपरीखेरा की है. जहां पर देर रात भारी बारिश के चलते एक मकान भर भर कर गिर गया जिसमें अंदर सो रहे नौ लोग दब गए घटना रात 2:00 बजे की बताई जा रही है जब घर के सभी लोग गहरी नींद में थे. अचानक हुई घटना से गांव में हड़प्पा मच गया आनन - फानन में पुलिस को सूचना दी गई ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को घर से बाहर निकल गया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. 

दो की मौत, सात अन्य घायल
ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान धर्मेंद्र और आरती नाम की दो मासूम बच्चे जिनकी उम्र 7 वर्ष और 5 वर्ष बताई जा रही है. दोनों की मौत हो गई है. वहीं सात अन्य लोग घायल हैं. जिनमें दो की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर में भर्ती कर लिया गया. बाकी का प्राथमिक इलाज करके भेज दिया गया है.

घटना से इलाके में पसरा मातम
घटना के बाद जहां इलाके में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं भीषण बारिश और जगह-जगह जल भर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. लगातार बुंदेलखंड में हो रही भारी बारिश को लेकर आज बांदा में अवकाश भी घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें - चित्रकूट में बारिश के दौरान गिरा कच्चा मकान गिरा, मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत, इटावा में भी मकान ढहा

 

Read More
{}{}