Banda Hindi News/अतुल मिश्रा: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा गहराने लगा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कोविड-19 के 157 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. इनमें से महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसको लेकर यूपी के बांदा में स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है.
बांदा में सतर्क स्वास्थ्य विभाग
हालांकि बांदा जिले में अभी तक कोविड का कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है. कोविड वार्ड में रोजाना 15 से 20 लोगों की जांच की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, भले ही शासन की ओर से अभी तक कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है, लेकिन सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
उपलब्ध हैं जरूरी संसाधन
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि जिले में दवाइयों और जांच सामग्री की कोई कमी नहीं है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, मास्क पहनें, सैनिटाइजर का उपयोग करें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.
प्रसिद्ध फिल्म कलाकार भी संक्रमित
चिंता की बात यह है कि हाल ही में संक्रमित लोगों में एक प्रसिद्ध फिल्म कलाकार का नाम भी सामने आया है, जिससे लोगों में डर और सतर्कता दोनों बढ़ गए हैं. देश के अन्य हिस्सों में भी एहतियात के तौर पर निगरानी बढ़ा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग लगातार अपील कर रहा है कि कोविड के किसी भी लक्षण जैसे बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर तुरंत जांच करवाएं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.
और पढे़ं: SC के आदेश पर जेपी के ऑफिस पर CBI की रेड, फाइलें खंगाल रही टीम, खरीदारों से धोखे का मामला
कौन हैं लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी? दोस्त को मौत के मुंह से खींच लाए, खुद जीवन की डोर छोड़ दी