अतुल मिश्रा/बांदा: यूपी के बांदा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी बहन की साड़ी पहनकर और श्रृंगार कर फांसी पर लटकर कर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बहन की मौत के बाद अवसाद में था भाई
यह घटना अतर्रा थाना क्षेत्र के बदौसा रोड स्थित गांधीनगर की है. यहां पर 25 वर्षीय संजय वर्मा घर में अकेला था. घर में कोई और नहीं था. बीते दिन वह पहले अपनी बहन की साड़ी पहनी इसके बाद अपने हाथों से श्रृंगार किया. फिर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि बहन की मौत के बाद से भाई संजय अवसाद में था.
ससुरालियों पर बहन को जलाकर मारने का आरोप
बताते हैं कि मृतक संजय वर्मा की बड़ी बहन साल 2013 में मर गई थी. आरोप है कि ससुरालियों ने उसकी बहन को जलाकर मार दिया था. इसके बाद से ही मृतक संजय वर्मा अवसाद में रहता था. मृतक संजय वर्मा मरने के पहले अपनी बहन का मंगलसूत्र भी पहन लिया था. इसको लेकर अब इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
बड़े भाई की शादी में शामिल होने गया था परिवार
मृतक संजय वर्मा के पिता शंभू वर्मा इंडियन बैंक में काम करते हैं. संजय, शंभू का छोटा बेटा था. बड़े भाई धर्मेंद्र वर्मा की 23 मई को शादी थी. इस वजह से पूरा परिवार चित्रकूट में शादी में शामिल होने गया था. संजय ने घर की देखभाल की बात कहकर शादी में जाने से मना कर दिया था. धर्मेंद्र ने जब 24 मई को छोटे भाई को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला. 25 मई को जब परिजन वापस लौटे तो मकान बंद मिला. इसके बाद आत्महत्या की घटना का पता चला.
डिस्क्लेमर
हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.
यह भी पढ़ें : चित्रकूट में बड़ा हादसा, पानी की टंकी गिरने से एक की मौत, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें : दो बच्चियों के पिता ने खुद को गोली से उड़ाया, खुदकुशी से पहले वीडियो में लगाया गंभीर आरोप