Banda Hindi News/अतुल मिश्रा: उत्तर प्रदेश के बांदा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक व्यक्ति को खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कहां का है मामला?
गिरवां थाना क्षेत्र के रीगा गांव में शुक्रवार की घटना बताई जा रही है. जहां पर सुबराती का 28 वर्षीय पुत्र हबीब ने अवैध तमंचे से खुद को कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस, फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं.
प्रेम विवाह बना विवाद की जड़
मृतक हबीब ने अपने बड़े भाई की साली से प्रेम विवाह किया था. उनके दो बेटियां भी हैं, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष की ओर से पत्नी को ससुराल भेजने में आनाकानी की जा रही थी. इससे हबीब मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.
वीडियो में हबीब ने अवैध तमंचे को “मौत का औजार” बताते हुए कहा कि उसे इस स्थिति तक पहुंचाने वाले लोग इंसाफ के दायरे में आने चाहिए.
पुलिस का बयान
पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है.वहीं, पुलिस को एक वीडियो क्लिप भी प्राप्त हुई है, जो हबीब ने आत्महत्या से पहले बनाया था.इसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं और खुदकुशी के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है.
पुलिस कर रही हर एंगल से जांच
फिलहाल पुलिस आत्महत्या के साथ-साथ अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है.
और पढे़ं:
बेटी की शादी के रिश्ते के बहाने घरों में डाका, इटावा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश
मां की मौत के हफ्तेभार बाद कलयुगी बेटे ने पिता को पहुंचाया यमलोक, वजह कर देगी हैरान