संदीप कुमार/हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है जहां, क्राइम ब्रांच की कार गिट्टी से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई. इस हादसे में हरियाणा के एक दारोगा और सिपाही की मौत हो गई है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. सड़क हादसे में 1 सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल सिपाही को कानपुर रेफर किया गया है. ये हादसा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पिलर नंबर 127 के पास हुआ. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दारोगा और सिपाही की सड़क हादसे में मौत
ये सड़क हादसा हमीरपुर के राठ कोतवाली इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि हरियाणा के झज्जर जिले से क्राइम ब्रांच की टीम छत्तीसगढ़ दबिश देने के लिए जा रही थी और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस सड़क हादसे में दारोगा संजय कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी तुम्बाहेड़ी झज्जर और कांस्टेबल अमित पुत्र खजान सिंह निवासी सीताराम गेट झज्जर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य दारोगा घायल हो गए. आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही यूपीडा की एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राठ मोर्चरी पहुंचाया है.