trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02702921
Home >>चित्रकूट

Banda News: चने के एक दाने ने बुझा दिया घर का चिराग, मां के सामने ही मासूम बेटे ने तोड़ा दम

Banda News: बच्चे के लिए एक चने का दाना भी जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसा ही एक मामला यूपी के बांदा से सामने आया है जहां पर बच्चे ने चना खाया और 

Advertisement
Banda News (AI Photo)
Banda News (AI Photo)
Preeti Chauhan|Updated: Apr 02, 2025, 11:09 AM IST
Share

Banda News: क्या कभी सोचा था कि महज एक चने का दाना भी जानलेवा साबित हो सकता है? उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू कस्बे में एक दर्दनाक हादसे में छह साल के मासूम की मौत सिर्फ इसलिए हो गई क्योंकि गले में चने का दाना फंस गया. जीहा एक दाने से मासूम की जान ले ली.

क्या है पूरा मामला
ये दर्दनाक घटना यूपी के बांदा जिले  बबेरू कस्बे की है. जानकारी के मुताबिक एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई.  दरअसल बांदा में बच्चे ने चना खाया और उसका दाना गले में फंस गया.  गले में दाना फंसने के बाद मासूम खांसने लगा, उसका परिवार कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उसकी सांसें थम गईं. बबेरू के जमुनिया पुरवा के रहने वाले प्रेमचंद वर्मा मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं.  सोमवार देर शाम उनका छह साल का  बेटा गोलू अपनी मां सुमन और दो बहनों के साथ बैठकर होला (भुना हुआ चना) खा रहा था. चने खाते समय गोलू के गले में अचानक एक दाना फंस गया. जिसके बाद मासूम खांसने लगा.  परिवार के लोग सकते में आ गए और दाना निकालने की कोशिश करने लगे.  परिवार कुछ समझ पाता, इससे पहले ही गोलू ने दम तोड़ दिया. इस हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.  सांसें थम गईं.  गोलू 3 बहनों और एक भाई में तीसरे नंबर का था. उसकी मौत से मां-बाप और बहनें सदमे में हैं.

सांस की नली में फंसा चने का दाना
डॉक्टर के अनुसार संभवतः चने का दाना श्वास नली में फंस गया होगा.  ऐसे मामलों में अगर तुरंत इलाज नहीं मिले तो कुछ ही पलों में दम घुटने से मौत हो सकती है. बांदा में इस हृदयविदारक घटना से सीख लेते हुए छोटे बच्चों को सख्त और छोटे खाद्य पदार्थ देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए.

 

 

Read More
{}{}