trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02568866
Home >>चित्रकूट

Fatehpur News: रेलवे स्टेशन की काट दी बिजली, यात्रियों को परेशानी से मचा हड़कंप तो जागा विद्युत विभाग

UPPCL Updates: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां के रेलवे स्टेशन पर बिजली विभाग की टीम ने अजीबोगरीब काम कर दिया. जिसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया. पढ़िए पूरी खबर ...

Advertisement
Fatehpur News
Fatehpur News
Zee Media Bureau|Updated: Dec 21, 2024, 08:06 PM IST
Share

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रेलवे स्टेशन के पास एक अजीबोगरीब घटना हुई. जहां अस्थायी रैन बसेरे की बिजली आपूर्ति रेलवे विद्युत विभाग ने अवैध कनेक्शन बताकर काट दी. जिससे प्रशासन में खलबली मच गई. अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी और धीरेंद्र प्रताप ने मौके पर पहुंचकर रेलवे अधिकारियों से बिजली आपूर्ति फिर से शुरू करने की गुजारिश की. लेकिन आपूर्ति बहाल नहीं की गई. इस बीच इमरजेंसी लाइटों के माध्यम से रैन बसेरे में प्रकाश व्यवस्था बनाए रखी गई. अधिशासी अधिकारी ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.

नगर पालिका ने करवाए थे तैयार 
रेलवे स्टेशन के सामने ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अस्थायी रैन बसेरा नगर पालिका द्वारा शासन के निर्देश पर तैयार किया गया था. जिसमें रेलवे कैंपस से बिजली जोड़कर प्रकाश की व्यवस्था की गई थी. लेकिन गुरुवार को रेलवे के विद्युत विभाग ने कनेक्शन को गलत बताते हुए बिजली आपूर्ति रोक दी. रैन बसेरा के केयर टेकर ने इसकी सूचना नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को दी.

अधिकारियों में मचा हड़कंप 
बिजली आपूर्ति काटे जाने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आपको बता दें कि रात 11 बजे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं प्रशासन अविनाश त्रिपाठी और अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप मौके पर पहुंचे और रैन बसेरा का निरीक्षण किया. इसके बाद रेलवे के स्टेशन अधीक्षक से बातचीत की गई. लेकिन उन्होंने बिजली विभाग से संबंधित मामले को टाल दिया. इसके बाद अधिकारियों ने रेलवे के विद्युत विभाग से बात की और जनहित में बिजली आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए. इसके बावजूद शुक्रवार को भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई.

और पढ़ें - कौड़ियों की जमीन करोड़ों के भाव खरीदेगी सरकार, इन 13 गांवों की लगी लॉटरी

और पढ़ें - एमपी से यूपी में नकली खाद खपाने के रैकेट का भंडाफोड़, कंपनियों के बेच रहे उर्वरक

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Chitrakoot News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}