trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02854455
Home >>चित्रकूट

Hamirpur news: मुफ्त के गोलगप्पों के चक्कर में नप गए दारोगा-सिपाही, 10 रुपये न देना पड़ा बहुत भारी

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस कर्मियों को फ्री के गोलगप्पे खाना महंगा पड़ गया. गोलगप्पे के पैसे माँगने पर पुलिस दारोगा और सिपाही द्वारा रेहड़ी दुकानदार को पीटने का मामला सामने आया. मामले में शिकायत के बाद एक्शन देखने को मिला. 

Advertisement
Hamirpur News (सांकेतिक तस्वीर)
Hamirpur News (सांकेतिक तस्वीर)
Zee Media Bureau|Updated: Jul 25, 2025, 11:11 AM IST
Share

संदीप कुमार/हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस कर्मियों को फ्री के गोलगप्पे खाना महंगा पड़ गया. गोलगप्पे के पैसे माँगने पर पुलिस दारोगा और सिपाही द्वारा रेहड़ी दुकानदार को पीटने का मामला सामने आया. मामले में शिकायत के बाद एक्शन देखने को मिला. सीओ राठ से की गई मामले की शिकायत में जांच के बाद दारोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जिसके बाद लोगों में चर्चा है कि महज 10 रुपये न देने को लेकर की गई मारपीट के कारण अब दोनों को लाइन हाजिर होना पड़ा है.

ये था मामला......
जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के औता गांव निवासी शिवा ने सीओ राठ से शिकायत कर दारोगा और सिपाही पर आरोप लगाते हुए बताया था कि वह गोलगप्पे की ठेली लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. जहां बीते दिन उसकी रेहड़ी पर दरोगा शिवम दत्त और सिपाही अमित पहुँचे. जहां उन्होंने गोलगप्पे खाये और जाने लगे. जब दुकानदार शिवा ने उनसे पैसे मांगे तो यह बात दोनों को नागवार गुजरी. आरोप है कि दोनों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए शिवा की पिटाई कर दी,मामले की जानकारी के बाद एसपी ने मामले की जांच सीओ को सौंपी और जांच रिपोर्ट के बाद एसपी ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है.

महज 10 रुपये के लिए रेहड़ी दुकानदार की पिटाई
पीड़ित गोलगप्पा दुकानदार शिवा की माने तो दरोगा और सिपाही ने महज 5- 5 रुपये के गोलगप्पे खाये थे और उसने गोलगप्पे खाकर जा रहे दरोगा और सिपाही से जब रुपये मांगे तो दोनों ने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी थी. जिससे उसे चोट भी आई थीं. जिसके बाद उसने ग्रामीणों के साथ राठ सीओ के कार्यालय पहुंच कर दोनों की फ्री गोलगप्पे खाने और पैसे मांगने पर पिटाई करने की शिकायत की थी. जिसकी जाँच के बाद अब दरोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें - Hamirpur News: भाभी पर डोरे डाल रहा था युवक, देवर को लग गई भनक, बीच सड़क उतरा मनचले की आशिकी का भूत

 

Read More
{}{}