संदीप कुमार/हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब टीबी अस्पताल के पास एक युवक ने कार सवार को कार से उतार कर बीच सड़क पर लात-घूंसे से पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने युवक को समझाया तब युवक ने मारपीट बंद कर पिटने वाले युवक के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की है. वहीं मारपीट के दौरान किसी शख्स युवक की पिटाई का वीडियो बना लिया जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानिए क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक,मार खाने वाले कार सवार युवक की पहचान अंकित के रूप में हुई है, जो कानपुर कमिश्नरेट के सजेती थाना क्षेत्र का निवासी है. जबकि पिटाई करने वाला युवक हमीरपुर सदर क्षेत्र का रहने वाला है. मार खाने वाले युवक पर आरोप है कि वह पिटाई करने वाले युवक की भाभी को बीते काफी दिनों से परेशान कर रहा था. आज जब महिला अस्पताल में भर्ती किसी रिश्तेदार को देखने पहुँची तो आरोपी ने फोन कर फिर परेशान करना शुरू कर दिया.
गुस्साए देवर ने बीच सड़क पीटा
जिसके बाद महिला ने यह बात अपने देवर को बताई तो गुस्साए देवर ने युवक को कार से उतार कर बीच सड़क पिटाई कर आशिकी का भूत उतार दिया और कोतवाली पहुंच कर फोन कर परेशान करने वाले शोहदे के खिलाफ लिखित शिकायत की है वही घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ करते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - 65 KM दूर प्रेमिका से मिलने पहुंचा आशिक, दोनों को रंगे हाथ पकड़ा, पहले मारा पीटा फिर करा दी शादी
यह भी पढ़ें - Varanasi: जहां काल से नहीं भय.. पानी में बहता है अमृत, काशी का वो रहस्यमयी शिव मंदिर, जहां मौत भी हार मान जाती है!