Hamirpur Hindi News/संदीप कुमार: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पुलिस ने एक बेहद खतरनाक और बेरहम साइको किलर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. यह वही कातिल है जो लोहे की रॉड या अन्य भारी वस्तुओं से लोगों के सिर पर तब तक वार करता था, जब तक उनकी जान न चली जाए. पकड़े गए आरोपी का नाम रामबाबू विश्वकर्मा (30) है, जो पहले भी कई हत्याओं के मामले में जेल जा चुका है.
जेल से छूटते ही फिर की हत्या
जानकारी के अनुसार रामबाबू ने जालौन जिले में दो हत्याएं की थीं, जिनके मुकदमे उसके खिलाफ पहले से दर्ज हैं. वह जेल से छूटने के बाद फिर से हत्या की वारदातों को अंजाम देने लगा. साल 2017 के एक हत्या के मामले में कोर्ट की सुनवाई पूरी हो चुकी थी और उसे जल्द ही सजा सुनाई जाने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही वह फरार होने की फिराक में था.
पैसों की जरूरत में पहुंचा गांव, महिला की हत्या
पुलिस के मुताबिक, भागने के लिए रामबाबू को पैसों की सख्त जरूरत थी, जिस वजह से वह हमीरपुर के अपने गांव चिल्ली लौट आया. चोरी की नीयत से एक घर में घुसा, लेकिन जब दंपति जाग गए, तो उसने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया.
मुठभेड़ में लगी गोली, दोनों पैर जख्मी
घटना के बाद से ही पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं. आखिरकार एक मुठभेड़ में उसे पकड़ लिया गया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उसके दोनों पैरों में लगी, जिसके बाद वह धराशायी हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
सीओ का बयान
सीओ राठ राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी रामबाबू से पूछताछ की जा रही है. उसने अपनी कई जघन्य वारदातों को स्वीकार किया है. उसका तरीका बेहद खौफनाक था. वह लोहे की चीजों से वार कर लोगों को मौत के घाट उतारता था और तब तक नहीं रुकता था, जब तक सामने वाला मर न जाए.
पुलिस अब रामबाबू से जुड़े अन्य मामलों की भी गहराई से जांच कर रही है. इलाके में दहशत फैलाने वाले इस साइको किलर की गिरफ्तारी से आम लोगों ने राहत की सांस ली है.