trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02612373
Home >>चित्रकूट

UP Cabinet: दिल्ली-NCR की तरह प्रयागराज-वाराणसी और चित्रकूट का होगा विकास, लखनऊ-SCR जैसे डेवलपमेंट रीजन का ऐलान

UP Cabinet at Mahakumbh 2025:  दिल्ली नेशनल कैपिटल रीजन की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी डेवलपमेंट रीजन की घोषणा योगी सरकार ने महाकुंभ में हुई कैबिनेट बैठक की. लखनऊ-SCR डेवलपमेंट रीजन पर पहले ही काम चल रहा है.

Advertisement
Prayagraj Chitrakoot Development Region
Prayagraj Chitrakoot Development Region
Zee Media Bureau|Updated: Jan 22, 2025, 05:04 PM IST
Share

दिल्ली-NCR और लखनऊ-SCR की तरह प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी डेवलपमेंट रीजन का ऐलान योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है. प्रयागराज महाकुंभ में 54 मंत्रियों की सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई यूपी कैबिनेट में यह निर्णय हुआ. SCR की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के दो नए डेवलपमेंट रीजन बनेंगे. यहां ऊंची इमारतें, रोड-मेट्रो, पानी-सीवेज की बेहतर सुविधाएं विकसित होंगे. इस डेवलपमेंट रीजन में के तहत चित्रकूट से गोरखपुर तक विकास को गति देने के लिए 'मास्टरप्लान' पर काम होगा.

'मास्टर प्लान' के तहत जहां स्टेट कैपिटल रीजन की तर्ज पर ये दो नए क्षेत्र विकसित होंगे. दो नए लिंक एक्सप्रेसवे और गंगा और यमुना नदी पर दो बड़े पुलों का भी निर्माण होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 144 साल बाद महाकुंभ के शुभ संयोग पर कैबिनेट की अहम बैठक हुई है. कैबिनेट बैठक में चित्रकूट, प्रयागराज, मीरजापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में बुनियादी ढांचे की कई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है.

प्रयागराज-चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन को मंजूरी
कैबिनेट प्रयागराज-चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन को स्टेट कैपिटल रीजन ( Lucknow SCR) की तर्ज पर विकसित करने की मंजूरी दी गई है. यहां धार्मिक, शहरी विकास के साथ निकाय सुविधाएं बेहतर होंगी. रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट रीजन पर जोर
बैठक में वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट रीजन के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी. यहां धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक स्थलंो और आर्थिक विकास से जुड़ी विशेष योजनाओं पर काम होगा. यहां स्मार्ट सिटी की तर्ज पर शहरी ढांचे का विकास होगा.

गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार
गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर तक विस्तार मिलेगा. यह नया लिंक एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी जुड़ जाएगा. इससे पूर्वांचल से वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र को जोड़ने के लिए नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इन दोनों प्रोजेक्ट को 'प्रयागराज-विंध्य-काशी एक्सप्रेसवे' के रूप में विकसित किया जाएगा।

.यमुना पर छह लेन का नया पुल
प्रयागराज में यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर एक नया छह लेन का पुल बनेगा. सलोरी-हेतापट्टी-झूंसी के बीच फोर लेन ब्रिज की मंजूरी दी गई है. प्रयागराज को मीरजापुर, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ और गोरखपुर से जोड़ेगा. गंगा एक्सप्रेसवे को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव भी है. रीवा नेशनल हाईवे भी यूपी से कनेक्ट होगा.

कैबिनेट के प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2024 को मंजूरी
अभियोजन निदेशालय की स्थापना के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी
प्रयागराज नगर निगम ,वाराणसी नगर निगम व आगरा नगर निगम को बॉन्ड से पैसा जुटाने की मंजूरी
टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड की मदद से 62 ITI हाईटेक होंगी
राजकीय संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर को मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत निशुल्क स्मार्टफोन का नया चरण

 

Read More
{}{}