trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02865527
Home >>चित्रकूट

यूपी के तीन जिलों में धड़ाधड़ एनकाउंटर,  दुष्कर्म, चोरी और लूट के कई आरोपी दबोचे गए

UP Encounter News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. बांदा में छात्रा से दुष्कर्म के दो आरोपी, आगरा में चांदी कारखाने में चोरी करने वाले 4 आरोपी और वहीं मुजफ्फरनगर में लूट के प्रयास में लुटेरा को भी मुठभेड़ में गिरफ्तार किया

Advertisement
UP Encounter News
UP Encounter News
Zee Media Bureau|Updated: Aug 03, 2025, 11:24 AM IST
Share

UP Encounter News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों बांदा, आगरा और मुजफ्फरनगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है. इन मुठभेड़ों में दुष्कर्म, चोरी और लूट की वारदातों में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.  

बांदा में  छात्रा से दुष्कर्म के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
बांदा में पुलिस ने छात्रा से दुष्कर्म करने वाले दो युवकों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है. जिसको लेकर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उनके पास से दो अवैध तमंचे भी बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम बांदा शहर से पढ़कर ऑटो से छात्रा अपने घर वापस जा रही थी. तभी रास्ते में सुनसान इलाके में ऑटो चालक व उसके एक अन्य साथी ने मिलकर छात्रा से दुष्कर्म किया. वहीं घटना की जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दी और फिर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने करवाई शुरू करते हुए दोनों अभियुक्तों की शिनाख्त की और फिर इन्हें आज रविवार की तड़के सुबह 4:00 बजे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी शिव राज ने बताया कि कल एक छात्रा शाम पढ़कर ऑटो से अपने घर वापस जा रही थी. तभी रास्ते में ऑटो चालक व एक अन्य उसके साथी ने उसके साथ शहर के करिया नाला इलाके के पास दुष्कर्म किया. जिसके बाद इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया. और छात्रा को जहां मेडिकल परीक्षण के लिए महिला अस्पताल भेजा गया. तो वहीं छात्रा के द्वारा बताए गए ऑटो नंबर से ऑटो की जांच की गई और दोनों अभियुक्तों के बारे में पता चला. जिसके बाद आज सुबह कलुआ उर्फ मनोज यादव व अनिल वर्मा नाम के दोनों अभियुक्तो को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. और दोनों के पैर में गोली लगी है और इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना में प्रयुक्त ऑटो, 2 अवैध तमंचे भी इनके पास से बरामद हुए हैं.

आगरा में पुलिस की चोरों से मुठभेड़
आगरा के एमएम गेट थाना क्षेत्र में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से शरद उर्फ लल्लू के पैर में गोली लगी है. अन्य तीन आरोपियों के नाम सौरव, पंकज और हिमांशु बताए जा रहे हैं. एसीपी कोतवाली शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि इन लोगों ने 31 जुलाई को चांदी के कारखाने में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को देखकर इन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुजफ्फरनगर में लूट के प्रयास में लुटेरा घायल
मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली क्षेत्र में एक लूट के प्रयास के आरोपी असलम से मुठभेड़ हुई. जानकारी के मुताबिक असलम ने लकड़ी व्यापारी ममलेश जैन के घर में घुसकर लूट की कोशिश की और व्यापारी को हथौड़े से घायल कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और कांधला-विज्ञाना मार्ग पर हुई मुठभेड़ में आरोपी असलम के पैर में गोली लगी.  सीओ बुढाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी व्यापारी के यहां कर्मचारी के रूप में काम करता था.  उसके पास से तमंचा, कारतूस, हथौड़ा और बाइक बरामद की गई है. व्यापारी की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेरठ के हायर सेंटर रेफर किया गया है.

और पढे़ं: यूपी के इस जिले में बनते हैं सबसे ज्यादा मोबाइल फोन, सऊदी अरब से लेकर श्रीलंका तक होता निर्यात
 

Read More
{}{}