trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02827300
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Khatima News: धरती पुत्र अंदाज में दिखे पुष्कर सिंह धामी, बैल से खेत जोता फिर धान रोपा, सीएम का किसान अवतार देख हर कोई हैरान

Khatima News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने खेत में धान की रोपाई की. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. पढ़िए पूरी डिटेल... 

Advertisement
Khatima News
Khatima News
Pooja Singh|Updated: Jul 05, 2025, 11:18 AM IST
Share

Khatima News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो खूब सुर्खियों में है. सीएम धामी की ये तस्वीरें उनके खेत की है. जहां उन्होंने अपने खेत में धान की रोपाई की. सीएम धामी खटीमा के नगरा तराई इलाके में पहुंचे और खेतों में जुताई भी की. जिसके बाद उन्होंने अपनी किसानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

सीएम धामी ने दिया ये संदेश
अपने संदेश में सीएम धामी ने कहा कि यह किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को एक प्रकार से हमारा नमन है. उन्होंने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं. अन्नदाता न सिर्फ हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं.

सीएम धामी ने की मेघ वंदना
इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत हुड़किया बौल के जरिए भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की. सीएम के इस सांस्कृतिक जुड़ाव और किसानों के साथ आत्मीय सहभाग ने लोगों को प्रेरित किया. 

सीएम धामी का ये कदम उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में अहम माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इससे किसानों को प्रेरणा और शक्ति मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में फिर डाला बादलों ने डेरा! रुद्रप्रयाग समेत 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Read More
{}{}