trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02398868
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

UP IPS Transfer : यूपी में IPS अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले, बरेली से बुलंदशहर तक बदले गए एसपी

UP IPS Transfer List : पिछले महीने ही योगी सरकार ने 8 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए थे. अब एक बार फ‍िर से आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं. 

Advertisement
IPS Transfer List
IPS Transfer List
Amitesh Pandey |Updated: Aug 25, 2024, 10:02 AM IST
Share

UP IPS Transfer List : जन्‍माष्‍टमी से पहले योगी सरकार ने एक बार फ‍िर से कई आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. आईपीएस अफसर डॉ. ईशान सोनी को सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली से पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ट्रांसफर कर दिया गया. वहीं, आईपीएस राजकुमार मीणा को सहायक पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर से पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज भेजा गया है. आईपीएस श्रवण रूनवॉल को सहायक पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद से पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ भेज दिया गया. आईपीएस देवेंद्र कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी से बरेली भेजा गया है. 

आईपीएस अफसर केशव झा को मुरादाबाद भेजा गया 
इसके अलावा आईपीएस डॉ. मुकुर्त को सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर से पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया. आईपीएस सुधांशु नायक का भी तबादला कर दिया गया है. आईपीएस केशव झा को सहायक पुलिस अधीक्षक अयोध्या से मुरादाबाद भेजा गया है. आईपीएस अनंत चंद्रशेखर को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज से  आजमगढ़ ट्रांसफर कर दिया गया है. आईपीएस अफसर रालापल्ली वराग कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ से गोरखपुर भेजा गया है. 

पूर्व में 8 आईपीएस अफसरों के किए थे ट्रांसफर 
बता दें कि इससे पहले योगी सरकार ने  8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे. आईपीएस अफसर संतोष मिश्र को कुशीनगर का पुलिस कप्तान बनाया गया था. धवल जायसवाल को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर बनाया गया था. इसके अलावा अभिषेक यादव पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज बने.उदय शंकर सिंह पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ. शुभम पटेल पुलिस अधीक्षक अभी सूचना मुख्यालय लखनऊ. श्रद्धा नरेंद्र पांडे क्वेश्चन्नायक 38वीं पीएसी अलीगढ़. विवेक चंद यादव DCP प्रयागराज बनाया गया था. आईपीएस अफसर अजय कुमार को 32 वी वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया था.

यूपी में 11 एडिशनल SP का तबादला
अजय कुमार थर्ड को अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज बनाया गया था. अशोक कुमार सिंह सेकंड अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ. बलरामचरी दुबे अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा अयोध्या. अलका धर्मराज अपर पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेंस मेरठ. दिनेश यादव अप सी नायक 41वीं पीएसी गाजियाबाद बनाया गया था.

यह भी पढ़ें : UP News: यूपी में ARTO और MVI के पदों पर भर्ती, परिवहन विभाग ने दी सड़क सुरक्षा के लिए मंजूरी

यह भी पढ़ें : सीएम योगी नंबर वन मुख्यमंत्री, बाबा बुलडोजर पर देश का भरोसा कायम, केजरीवाल-ममता को पछाड़ा
 

Read More
{}{}