trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02851822
Home >>UP Crime

Auraiya news: बहन के प्रेमविवाह से बौखलाए भाई का तांडव, घर में घुसकर बहनोई को मारी गोली

Auraiya news: औरैया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां अपनी बहन के लव मैरिज करने से उसका भाई इस कदर बौखला गया कि उसने बहनोई पर फायर झोंक दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
Zee Media Bureau|Updated: Jul 23, 2025, 12:21 PM IST
Share

गौरव श्रीवास्तव/औरैया: यूपी के औरैया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां अपनी बहन के लव मैरिज करने से उसका भाई इस कदर बौखला गया कि उसने बहनोई ही गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

जानिए क्या है पूरा मामला?
मामला औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के तुर्कीपुर क्षेत्र का है. जहां बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहनोई को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेजन चिचोली भर्ती कराया.जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. 

घर में घुसकर तमंचे से किया फायर
घटना के संबंध में बता दे कि फफूंद थाना के गांव अटा के मड़ैया निवासी काजल ने देवेंद्र के साथ चार साल पहले प्रेम विवाह कर उसके साथ रहने लगी थी.चार देने पहले काजल ने एक पुत्र को जन्म दीया था.देर रात देवेंद्र खाना खाने के बाद टहल रहा था तभी काजल का भाई दीपक आ गया और उसने देवेंद्र के ऊपर तमंचे से फायर कर दिया.जिसमें से एक गोली देवेंद्र के कंधेबपर लगी और वह घायल हो गया.

पीड़ित को हायर सेंटर किया गया रेफर
वहीं आरोपी भाई मौके से फरार हो गया. फायर की आवाज सुन परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज किया गया घायल की हालत सामान्य बताई जा रही है. बेहतर इलाज के लिए घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

पुलिस की हिरासत में आरोपी
जबकि पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी और पीड़ित के परिजन की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

Read More
{}{}