गौरव श्रीवास्तव/औरैया: यूपी के औरैया जिले की थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में लूट के दो आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने घटना के 12 घंटे की भीतर लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
महिला से की थी लूटपाट
आपको बता दें कि मंगलवार को दिबियापुर थाना क्षेत्र के ककोर बंबा के पास बाइक सवार दो लुटेरे महिला का मंगलसूत्र और हार लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी. दिबियापुर पुलिस ने लूट की घटना के बाद एक आरोपी रोहित कंजर को हिरासत में ले लिया था.
पूछताछ से मिला सुराग
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसका एक साथी मंगल ककुरिया गांव के पास देर रात को मिलने वाला है. वहीं पर लूट के माल का बंटवारा होगा, जिस पर पुलिस और एसओजी की टीम उसे काकरिया के पास लेकर आईय तभी एक बिना नंबर की बाइक से मंगल आता हुआ दिखाई दियाय पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर अपने साथ रखें अवैध तमंचे से फायर कर दिया.
जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
पुलिस ने सीखे हुए तरीके से अपने आप को बचाया और जवाबी कार्रवाई की. जिसमें मंगल के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा. इस तमंचे को लेकर रोहित ने भी पुलिस टीम पर फायर किया और पुलिस ने भी उस के पैर में गोली मार दी. दोनों घायल हो गए. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें चिचोली जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया.
पुलिस ने उनके पास से अवैध तमंचा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है जबकि चोरी लूट का सामान भी बरामद किया है.