trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02822051
Home >>UP Crime

बांदा में सपा नेता के घर चल रही थी अवैध गुटखा फैक्ट्री, पुलिस ने 2 को पकड़ा, सपा नेता समेत 2 फरार

Banda News: बांदा में पुलिस ने एक अवैध गुटका निर्माण फैक्ट्री का खुलासा किया है. जो एक सपा नेता के घर पर चल रही थी. पुलिस ने भारी मात्रा में गुटखा निर्माण सामग्री व 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Banda News
Banda News
Zee Media Bureau|Updated: Jul 01, 2025, 08:44 AM IST
Share

अतुल मिश्रा/बांदा: यूपी के बांदा जिले में पुलिस ने एक अवैध गुटका निर्माण फैक्ट्री का खुलासा किया है. यह अवैध गुटखा निर्माण का कार्य एक सपा नेता के घर पर चल रहा था. पुलिस ने भारी मात्रा में गुटखा निर्माण सामग्री व 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सपा नेता समेत 2 लोग फरार हैं.

अवैध गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़
बांदा में समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी की अवैध गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस, खाद्य सुरक्षा विभाग और जीएसटी टीम ने शहर के गायत्री नगर मोहल्ले में छापेमारी कर इस अवैध गुटखा फैक्ट्री का पर्दापाश किया है. यह अवैध गुटखा फैक्ट्री समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता उर्फ ​​राजा की है. हालांकि छापेमारी से पहले सपा नेता घर से फरार हो गया है.

सपा नेता समेत एक घर से फरार
छापेमारी के दौरान मौके से गुटखा बनाने की 3 मशीन, तराजू, 269 किलो सुपाड़ी, 160 किलो तम्बाकू, 191 किलो नकली गुटका, 892 किलो गुटका ब्राण्ड रैपर सहित कच्चा माल और अन्य सामग्री बरामद हुई है. पुलिस ने बरामद सामग्री की कागजी कार्रवाई पूरी कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. उधर, छापेमारी से पहले सपा नेता समेत एक अन्य आरोपी घर से फरार हो गए.मौके पर कई मजदूर मिले हैं.

क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के गायत्री नगर मोहल्ले का रहने वाला प्रमोद गुप्ता उर्फ ​​राजा नाम का व्यक्ति टीन शेड के नीचे अवैध रूप से गुटखा फैक्ट्री चला रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर फैक्ट्री पकड़ी है. दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए हैं. जबकि दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पहले भी पकड़ी जा चुकी अवैध गुटखा फैक्ट्री
जब सपा नेता से अधिक जानकारी और स्पष्टीकरण के लिए फोन किया गया तो उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला. वर्तमान में जिला मीडिया प्रभारी समाजवादी पार्टी राजा गुप्ता हैं. आपको बता दें कि पूर्व में भी राजा गुप्ता के यहां कोविड काल के दौरान भी अवैध गुटका फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है. फिलहाल सपा नेता सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

यह भी पढ़ें - फोन पर सिपाही से गाली-गलौच और धमकी... फिर गोली की गूंज से दहल उठा इलाका, वजह सुनकर थर्राए लोग

यह भी पढ़ें -  कौशांबी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, प्रेमी युगल की धारदार हथियार से हत्या

 

 

Read More
{}{}