trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02843868
Home >>UP Crime

Ed Raid Chhangur Case: छांगुर बाबा पर ED का शिकंजा, यूपी से लेकर मुंबई तक कई ठिकानों पर छापेमारी, धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश

Ed Raid Chhangur Case: अवैध धर्मांतरण मामले के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर शिकंजा कसता जा रहा है. अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर के साथ उसके करीबियों के बलरामपुर समेत एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है.  कुल 14 ठिकानों पर जांच चल रही है.

Advertisement
Ed Raid Chhangur Case
Ed Raid Chhangur Case
Preeti Chauhan|Updated: Jul 17, 2025, 01:58 PM IST
Share

Ed Raid Chhangur Case: छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन धर्मांतरण से जुड़े केस में छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की गई है.  एटीएस के साथ ही ईडी की टीम ने भी छानबीन तेज कर दी है.  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर छापेमारी की है.  ये छापेमारी गुरुवार सुबह 5 बजे से शुरू हुई.  ईडी की टीम एक साथ 14 ठिकानों पर जांच कर रही है.  यह कार्रवाई धर्म परिवर्तन और हवाला लेनदेन से जुड़ी बताई जा रही है.बताया जा रहा है कि इन ठिकानों से अफसरों को कई अहम कागजात मिले हैं.

यूपी के 12 और मुंबई के 2 ठिकानों पर रेड
जानकारी के मुताबिक उत्‍तर प्रदेश में 12 और मुंबई के दो ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू को गिरफ्तार किया था.  सात दिन की रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की गई जिनमें कई अहम खुलासों की बात सामने आई. बताया जा रहा है कि छांगुर के दूसरे जिलों और प्रदेशों में ठिकानों की छानबीन भी हो रही है.  ईडी छांगुर मामले में मनी लांड्रिंग के साथ ही विदेशी फंड की जांच कर रही है. उतरौला में सुबह से ही टीम पड़ताल में जुटी है. ED धर्मांतरण और हवाला लेनदेन के इस मामले में छांगुर की महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन और नवीन के विभिन्न बैंक खातों की भी गहनता से जांच कर रही है.

शहजाद शेख के ठिकानों पर छापा 
मुंबई के बांद्रा में मौजूद छांगुर बाबा के सहयोगी शहजाद से अधिकारियों की टीम पूछताछ कर रही है.  उसके संदिग्‍ध लेन-देन को लेकर पूछताछ की जा रही है. शहजाद के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. बड़े लेनदेन की खबर आने के बाद ईडी की रडार पर आ गया था.

पुणे और नागपुर में छापेमारी
यूपी एटीएस की एक टीम पुणे और नागपुर में छापेमारी कर रही है. नागपुर के ईदुल इस्लाम को एटीएस की एफआईआर में आरोपी बनाया गया है. ईदुल ख़ुद को भारत प्रतीकार्थ सेवा संघ का राष्ट्रीय महासचिव बताता है. ईदुल इस्लाम अपनी संस्था के बैनर, पोस्टर में बड़ी राजनीतिक हस्तियों की तस्वीरें इस्तेमाल करता है. पुणे में छांगुर सिंडिकेट से जुड़ी एक लैंड डील के मामले में भी पूछताछ चल रही है. यूपी एटीएस और महाराष्ट्र पुलिस कार्यवाही कर रही है.

धर्मांतरण की आड़ में दरिंदगी
छांगुर गिरोह ने 5000 से ज्यादा लड़कियों का धर्मांतरण कराया था. बाबा के आतंक का जाल सऊदी तक फैला हुआ था. ‘छांगुर गिरोह’ ने युवतियों को शोषण का शिकार बनाया. कई महिलाओं ने ‘छांगुर नेटवर्क’ की परतें खोली, जिनमें  सामूहिक बलात्कार, सिगरेट से जलाना, वीडियो से ब्लैकमेल जैसे ‘तेरे पैर काट देंगे, देख तेरे योगी बचाते हैं या मोदी’. सनातन धर्म में वापसी के बाद पीड़िता को सऊदी से धमकी दी गई. सऊदी से भारत तक धर्मांतरण का ‘कोडवर्ड’: ‘धरती पलट’ के नाम पर बेटियों का सौदा होता है. छांगुर के गिरोह में बच्चों के खतना से लेकर महिलाओं की ब्रेनवॉशिंग तक, सुनियोजित इस्लामी एजेंडा का पर्दाफाश किया गया है.

Read More
{}{}