trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02862554
Home >>UP Crime

बाराबंकी में महिला सिपाही हत्‍याकांड में बड़ा खुलासा, पीछा छुड़ाने के लिए पति ही बन बैठा हत्‍यारा

Barabanki News: बाराबंकी स्थित लोधेश्‍वर महादेव मंदिर ड्यूटी करने आई महिला सिपाही का शव पिछले दिनों खेत में पड़ा म‍िला था. महिला स‍िपाही विमलेश हत्‍याकांड से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. 

Advertisement
Barabanki Police
Barabanki Police
Zee Media Bureau|Updated: Jul 31, 2025, 05:31 PM IST
Share

Barabanki News: बाराबंकी में महिला सिपाही विमलेश पाल हत्‍याकांड में नया मोड़ आ गया है. आरोपी पति ने ही पीछा छुड़ाने के लिए स‍िपाही पत्‍नी को रास्‍ते से हटाने के लिए फ‍िल्‍मी स्‍टाइल में पत्‍नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने सिपाही विमलेश हत्‍याकांड का खुलासा कर दिया है. हत्‍याकांड के पीछे की वजह बताई तो मृतका के परिजनों के भी होश उड़ गए. 

महिला सिपाही विमलेश हत्‍याकांड में बड़ा खुलासा
दरअसल, सुल्‍तानपुर के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली विमलेश यूपी पुलिस में सिपाही थी. विमलेश की ड्यूटी बाराबंकी स्थित लोधेश्‍वर महादेव मंदिर में लगी थी. पिछले दिनों मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिन्दौरा के पास खेत में महिला सिपाही विमलेश का शव मिला था. एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका विमलेश का इंद्रेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. साल 2017 विमलेश शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन इंद्रेश ने इनकार कर दिया था. 

शादी से इनकार करने पर रेप का मुकदमा दर्ज करवाया 
शादी से इनकार करने के बाद विमलेश ने कोतवाली नगर में इंद्रेश पर रेप का मुकदमा दर्ज करवा दिया. बाद में इंद्रेश ने आर्य समाज मंदिर में विमलेश से शादी कर ली. हालांकि, वह इस शादी से खुश नहीं था. वह साथ रखने से भी इनकार करता रहा.  पैसों का लेनदेन, लोन और बढ़ती तकरार ने विवाद को और गहरा कर दिया. आरोपी इंद्रेश ने विमलेश से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रच डाली. 

27 जुलाई को आरओ एआरओ की परीक्षा देने आया था आरोपी 
27 जुलाई को आरोपी इंद्रेश समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के बहाने लखनऊ आया और वहीं से अपनी कार लेकर बाराबंकी के भयारा पहुंचा. उसे विमलेश की ड्यूटी का समय पता था. मौका देखकर आरोपी इंद्रेश ने विमलेश को खेत की ओर बुलाया और बिन्दौरा पुल के पास पीछे से लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी देर रात लखनऊ होते हुए सुल्तानपुर लौट गया. 

खुद को निर्दोष दिखाने के लिए करता रहा पत्‍नी के मोबाइल पर फोन 
इतना ही नहीं इंद्रेश ने खुद को निर्दोष दिखाने के लिए मृतका को बार-बार कॉल करता रहा. पुलिस ने डिजिटल और मैन्युअल इंटेलिजेंस के जरिए इंद्रेश की लोकेशन ट्रैक की और 31 जुलाई को भयारा रोड स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री के पास से उसे दबोच लिया. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई रॉड, मृतका का पर्स और कार बरामद हुई है.  

यह भी पढ़ें : शिफ्टिंग के 10 दिन बाद ही सुसाइड, लखनऊ में ASP मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला

यह भी पढ़ें : Hardoi news: गर्दन में गोली लगी, न होश खोया,न हिम्मत हारी..बाइक चलाकर पेट्रोल पंप तक पहुंचा जिंदादिल शानू

Read More
{}{}