trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02873809
Home >>UP Crime

निजी स्कूल की वेबसाइट हैक कर अभिभावकों से वसूली, करोड़ों का लेनदेन उजागर, देहरादून में साइबर गैंग का भंडाफोड़

Dehradun: देहरादून में एक मशहूर प्राइवेट स्कूल की वेबसाइट हैक कर अभिभावकों से ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है जिनके खाते में करोड़ों का लेनदेन पाया गया है.

Advertisement
निजी स्कूल की वेबसाइट हैक कर अभिभावकों से वसूली, करोड़ों का लेनदेन उजागर, देहरादून में साइबर गैंग का भंडाफोड़
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Aug 09, 2025, 03:57 PM IST
Share

Dehradun: देहरादून में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने निजी स्कूल की वेबसाइट हैक कर अभिभावकों से अवैध वसूली करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद फराज और सुदामा दिवाकर शामिल हैं, जो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले हैं. इनकी उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है।

आरोपियों से क्या - क्या बरामद
एसटीएफ की टीम ने आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, दो बैंक खाते और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किए हैं, जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने एक निजी स्कूल की वेबसाइट को हैक कर दिया था और अभिभावकों से ‘लैब फीस’ के नाम पर 5,000 रुपये की ऑनलाइन वसूली की जा रही थी.

आरोपियों के खाते में मिला करोड़ों का लेनदेन
एसएसपी एसटीएफ के अनुसार, आरोपियों के बैंक खातों में करोड़ों रुपये का लेनदेन सामने आया है, जो इस बात का संकेत है कि यह गैंग लंबे समय से साइबर ठगी में सक्रिय था. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों पर अन्य राज्यों में भी वेबसाइट हैकिंग के कई मामले दर्ज हैं.

पुलिस का बयान 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह स्कूल प्रशासन के आधिकारिक पोर्टल में सेंध लगाकर फीस से जुड़ी फर्जी डिमांड नोटिस अपलोड करता था. इसके बाद अभिभावकों को एक फर्जी पेमेंट लिंक भेजकर सीधे अपने बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेता था.

आरोपियों से हो रही पूछताछ
फिलहाल एसटीएफ टीम तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके नेटवर्क, तकनीकी तरीकों और अन्य राज्यों में हुई घटनाओं का खुलासा हो सके. अधिकारियों का मानना है कि यह गैंग एक बड़े साइबर अपराध सिंडिकेट का हिस्सा हो सकता है, जो देशभर के शैक्षणिक संस्थानों को निशाना बना रहा है.

एसटीएफ ने अभिभावकों और संस्थानों को सतर्क रहने की सलाह दी है और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन भुगतान अनुरोध की तुरंत पुष्टि करने और साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:  स्वर्ग-सा नजारा, फिर भी कहते हैं 'मौत की दरी', मिर्जापुर के इस पर्यटन स्थल पर हो चुकी हैं 15 से ज्यादा मौत

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Read More
{}{}