trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02824497
Home >>UP Crime

मैं अपनी पत्नी को लेकर ही जाऊंगा... कहासुनी में दामाद ने सास-ससुर को चाकू से गोद डाला, लखनऊ में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात

Lucknow Double Murder: लखनऊ में पति से विवाद के चलते 5 साल से मायके में रही पत्नी को लेने पहुंचे दामाद की सास-ससुर से बहस हो गई. इसी दौरान गुस्से में हैवान बने दामाद ने सास-ससुर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी.  

Advertisement
मैं अपनी पत्नी को लेकर ही जाऊंगा... कहासुनी में दामाद ने सास-ससुर को चाकू से गोद डाला, लखनऊ में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात
Zee Media Bureau|Updated: Jul 03, 2025, 12:08 AM IST
Share

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. हत्या आरोपी और कोई नहीं बल्की दंपति का दामाद ही है. आरोपी 5 साल से विवाद के चलते मायके में रह पत्नी को अपने घर ले जाने के लिए पहुंचा था. इसी बीच उसकी सास ससुर से किसी बात को लेकर बहस हो गई और उसने आपा खोकर चाकू से सास-ससूर की हत्या कर दी.

क्या है पूरा मामला
डबल मर्डर की ये वारदात लखनऊ के आलमबाग के गढ़ी कनौरा इलाके की है. आरोपी का पत्नी पूनम से विवाद चल रहा था. विवाद के चलते पत्नी 5 साल से मायके में अपने माता पिता के पास रह रही थी. आरोपी सुलह कर पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान आरोपी युवक और सास-ससुर में किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. बहस गर्म होती गई और आरोपी अपना आपा खो बैठा. 

दामाद के सिर पर खून सवार हो गया. उसने चाकू उठाया और सास-ससुर के ऊपर चाकु से ताबड़तोड़ वार कर दिये. पूरा घर और मोहल्ला चीख पुकार से गूंज उठा. कुछ ही देर में पूरे आंगन में खून ही खून था और बुजुर्ग दंपति खून से लथपथ दम तोड़ चुके थे. 

आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले किया
शोर सुनकर मोहल्ले वाले मौके पर पहुंचे तो वो भी घर के हालात देख सिहर गए. आरोपी युवक मौका देखकर भागने लगा. लेकिन मोहल्ले और घर के बाकी लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है. सास ससुर के शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आलमबाग थाना क्षेत्र में हुए इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. 

ये भी पढ़ें: गौड़ा तोड़ी दे... रहम की भीख मांगता रहा 8 बहनों का भाई, वहशी दरिंदों ने पीट-पीटकर मार डाला, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें: बुर्का पहन घर में घुसा तौफीक, एकतरफा इश्क में नेहा को 5वीं मंजिल से फेंका, आरोपी को राखी बांधती थी लड़की

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}