Sultanpur News: सुलतानपुर से अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक बहू अपने ससुराल से गहने, कपड़ों के साथ नकदी लेकर फरार हो गई. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. यह घटना शहर के चांदा कोतवाली के मलाकदोष पट्टी गांव की है.
क्या है ये पूरा मामला?
मलाकदोष पट्टी गांव में इलियास खान ने थाने में तहरीर दी है. इस तहरीर में बताया गया है कि 25 जुलाई की दोपहर उनकी बहू रुवैदा अपनी मां, बहनोई सोनू और दो अज्ञात लोगों को अपने घर ले आई. इस दौरान रुवैदा ने अपनी जेठानी को कमरे में बंद कर दिया. फिर अपने गहने, कपड़े और सास के गहने समेट लिए. यहां तक की अपने ससुर इलियास की जेब से 12 हजार रुपये भी निकाल लिये.
ससुर ने लगाए संगीन आरोप
जब इस वारदात को बहू ने अंजाम दिया तब परिवार के अन्य सदस्य पुराने घर पर गए हुए थे. जब सभी घर लौटे और उन्हें पूरी वारदात का पता चला, तो वह रुवैदा को कॉल करने लगे पर उसने बात नहीं की. पीड़ित ससुर का कहना है कि वह वापस लौटने से इनकार कर रही है. ससुर ने बहू के मायके वालों पर संगीन आरोप लगाए हैं.
उनका आरोप है कि जब वह रुवैदा से बात करने उसके मायके गए, तो वहां उसके भाई और परिवार के अन्य लोगों ने गालियां दीं और मारपीट की धमकी दी. फिलहाल, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Agra News: 22 साल बाद मिलेगा एसिड अटैक सर्वाइवर को मुआवजा, 2022 में दर्ज हुआ था मुकदमा, जानिए क्या है ये पूरा मामला?