trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02830721
Home >>UP Crime

पिता के मरते ही जमीन के लिए दो भाइयों में छिड़ी जंग! खेत में खून से सनी मिट्टी देख कांप गए लोग

Etawah News: यूपी के इटावा जिले में खेत जोतने को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ. घटना में 1 भाई की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.  

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jul 08, 2025, 10:25 AM IST
Share

अन्नू चौरसिया/इटावा: इटावा जिले के थाना सिविल लाइन इलाक़े के तोड़ा गांव में परिवार के दो भाइयों के पक्षों में खेत जोतने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दोनों एक दूसरे के जान के दुश्मन बन गए. जिसके बाद एक भाई ने दूसरे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें एक भाई कृपाल सिंह की दर्दनाक मौत हो गई जबकि जबकि कृपाल सिंह की पत्नी सीमा, बेटा बॉबी घायल हो गया. वहीं दूसरे पक्ष का भाई रामकिशोर भी घायल हुए हैं.

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी,सीओ सिटी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. घटना को लेकर बताया गया है कि दोनों भाइयों के पिता का एक माह पूर्व मौत हो गई थी, जिसके बाद पिता के हिस्से में चार बीघा जमीन बची हुई थी. पिता के मौत के एक महीने ना बीत पाने के चलते दोनों भाइयों में खेत जोतने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया जिससे यह घटना हो गई है.

क्या बोले सीओ सिटी?
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर को सीओ सिटी ने बताया कि तोड़ा गांव में परिवार के दो सगे भाई में विवाद हुआ था दोनों भाइयों के परिवार में 16 बीघा जमीन थी. जिसमें 6 बीघा एक भाई और दूसरे भाई को भी 6 बीघा जमीन दे दी गई थी. 4 बीघा जमीन पिता के नाम से छोड़ दी गई थी. जिसमें बाद में दोनों के बीच बांटने की बात हुई थी. जिसके बाद यह घटना हुई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कितनी जानें लोगे भगवान?...10 साल में 10 लोगों ने की आत्‍महत्‍या, मैनपुरी के इस परिवार को लगी किसी की नजर

आंखों में खटके तो पत्नी ने प्रेमी संग बनाया प्लान...पति और बच्चों को पहले जहर दिया, बच गए तो चौथी बार किया चाकू से अटैक!

 

 

Read More
{}{}