trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02832279
Home >>UP Crime

Ghazipur news: ज्वेलर्स से बंदूक की नोक पर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

Ghazipur Encounter: गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार 3 बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश को पैर में गोली लगी.

Advertisement
Ghazipur News
Ghazipur News
Zee Media Bureau|Updated: Jul 09, 2025, 10:34 AM IST
Share

आलोक त्रिपाठी/गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार 3 बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. घटना बुधवार की भोर लगभग साढ़े चार बजे की है. जब बाघोल पुलिया के पास बाइक सवार तीन अंतर्जनपदीय बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया. अपने आप को घिरते देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश को पैर में गोली लग गई. 

दो बदमाश गिरफ्तार, एक चकमा देकर फरार
पुलिस ने घायलावस्था में दो बदमाशों असलहा के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं गोली से घायल बदमाशों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बदमाशों पर दर्ज हैं आधा दर्जन मुकदमे
बता दें कि पुलिस की गोली से घायल बदमाशों की पहचान राजा चौहान, निवासी थाना दुल्लहपुर और परमहंस उर्फ शिवम चौहान, निवासी थाना रानीपुर मऊ के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. राजा चौहान पर करीब 15 और शिवम पर लगभग 6 मामले दर्ज हैं. वहीं तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया.

बदमाशों ने ज्वेलर्स से की थी लूटपाट
पुलिस की यह कार्रवाई जंगीपुर और बिरनो थानों की संयुक्त टीम के तहत की गई. एसओजी टीम भी इस ऑपरेशन में शामिल रही. बता दें कि मंगलवार शाम को जंगीपुर के नवापुरा पहेतिया स्थित शुभम ज्वेलर्स पर इन बदमाशों ने असलहे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और इलाके में नाकेबंदी कर दी गई. मुखबिर की सूचना पर बदमाशों की लोकेशन का पता चलने के बाद बाघोल पुलिया के पास यह मुठभेड़ हुई. पुलिस अब फरार तीसरे बदमाश की तलाश में जुटी है.

पिता के मरते ही जमीन के लिए दो भाइयों में छिड़ी जंग! खेत में खून से सनी मिट्टी देख कांप गए लोग

 

Read More
{}{}