trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02842375
Home >>UP Crime

बचाओ-बचाओ...पत्नी के खून का प्यासा हो गया पति, उठाया खौफनाक कदम, चीख पुकार सुन कांप गए पड़ोसी

Bijnor News: यूपी के बिजनौर जिले में एक पति अपनी ही पत्नी की जान लेने पर उतारू हो गया. मां के बाजार जाते ही उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि पड़ोसी भी कांप गए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI
Zee Media Bureau|Updated: Jul 16, 2025, 01:20 PM IST
Share

राजवीर चौधरी/बिजनौर: यूपी के बिजनौर जिले में झालू के मोहल्ला इस्लामाबाद में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जबकि आरोपी पति मौके से फरार हो गया.

1 साल पहले हुई थी शादी
ग्राम उमरी निवासी शबाना की शादी लगभग एक वर्ष पहले कस्बा झालू के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी लियाकत पुत्र हबीब से हुई थी. विवाह के बाद से ही दंपती के बीच घरेलू कलह बना रहता था. परिजनों के अनुसार लियाकत कोई काम नहीं करता था, जिस कारण परिवार में अक्सर विवाद होता था. कुछ समय पूर्व परिजनों ने उसे ई-रिक्शा भी लेकर दिया था, लेकिन इसके बावजूद वह काम पर नहीं जाता था. 

कहासुनी के बाद धारदार हथियार से बोला हमला
लियाकत की मां शमशीदा साप्ताहिक बाजार में सामान लेने गई थीं, उसी दौरान घर में लियाकत और उसकी पत्नी शबाना के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि लियाकत ने गुस्से में आकर शबाना पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल शबाना किसी तरह खुद को संभालते हुए छत पर पहुंची और मदद के लिए चीखना शुरू कर दिया. 

मौके से फरार हुआ युवक
महिला की चीख सुनकर पास-पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक लियाकत वहां से फरार हो चुका था. मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. डायल 112 की टीम और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल महिला को इलाज के लिए झालू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि शबाना नौ माह की गर्भवती है, जिससे उसकी हालत को लेकर चिकित्सक गंभीरता से उपचार में जुटे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और भागे आरोपी की तलाश की जा रही है.

Read More
{}{}