trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02752882
Home >>UP Crime

कासगंज में भीषण हादसा, सड़क किनारे खड़े मामा और दो भांजे को कैंटर ने रौंदा, तीनों की मौत

Kasganj Road Accident: अलीगढ़ से अपने भांजों के साथ स्‍कूटी से लौट रहे मजदूर को तेज रफ्तार कैंटर ने कुचल दिया. हादसे के समय तीनों स्‍कूटी खड़ी कर बात कर थे.  

Advertisement
कासगंज में भीषण हादसा, सड़क किनारे खड़े मामा और दो भांजे को कैंटर ने रौंदा, तीनों की मौत
Amitesh Pandey |Updated: May 11, 2025, 11:58 AM IST
Share

Kasganj Road Accident: यूपी के कासगंज में भीषण  सड़‍क हादसा हो गया. यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के सोरो गेटे तिराहा के पास सड़क किनारे खड़े मामा और उसके दो भांजे को तेज रफ्तार कैंटर ने रौंद दिया. हादसे में तीनों की मौत हो गई. बताया गया कि मामा अपने दो भांजों के साथ सड़क किनारे स्‍कूटी खड़ी कर बात कर रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार कैंटर ने तीनों को कुचल दिया. पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसे हुआ हादसा 
दरअसल, गंगागढ़ निवासी रामजीत दिल्‍ली में मजदूरी करते थे. बीते दिन रामजीत अलीगढ़ गए हुए थे. इस दौरान रामजीत को पता चला कि घर में बेटी की तबीयत खराब हो गई है. इस पर रामजीत अपने दो भांजे रवेंद्र और गौरव के साथ स्‍कूली से अलीगढ़ से घर लौट रहे थे. इस बीच रात करीब 11 बजे सोरों गेट तिराहे के पास रामजीत सड़क किनारे स्‍कूटी खड़ी कर भांजों से बातचीत करने लगे. 

स्‍कूटी खड़ी कर बात करने लगे तीनों 
इस दौरान तेज रफ्तार कैंटर ने तीनों को रौंद दिया. हादसे में तीनों की मौत हो गई. कैंटर का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया. कासगंज पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. 

बिजली विभाग में ठेकेदारी करता था भांजा 
कासगंज पुलिस के मुताबिक, रामवीर दिल्‍ली में मजदूरी करता था. वहीं, भांजा रवेन्द्र अलीगढ़ की आंबेडकर कॉलीन में रहकर बिजली विभाग में ठेकेदारी करता था. दूसरा भांजा गौरव स्‍नातक की पढ़ाई कर रहा था. तीनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि चालक को जल्‍द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें : Aligarh: कैदी को लेकर जा रही पुलिस की कार कंटेनर से टकराई, दारोगा-सिपाही समेत चार की मौत

यह भी पढ़ें :  Flight Crash: अलीगढ़ में ट्रेनिंग प्लेन का एक्सीडेंट, लैंडिंग के दौरान अनियंत्रित होकर दीवार से टकराया विमान, मचा हड़कंप

Read More
{}{}