कौशांबी/अली मुक्तेदा: कौशांबी में एक महिला के साथ दोहरी हैवानियत का मामला सामने आया है. पहले तो महिला का नहाते वक़्त पड़ोसी ने वीडियो बना लिया और जब उसने इसकी शिकायत की तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर दी. यही नहीं, महिला का आरोप है कि शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय पुलिस ने उल्टा पीड़ित परिवार पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया. अब पीड़िता न्याय के लिए एसपी के पास पहुंची है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
यह पूरा मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव का है. आरोप है कि गांव की एक महिला जब अपने घर पर नहा रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाला युवक अपनी छत से उसका अश्लील वीडियो बना रहा था. महिला ने जब आरोपी को देखा तो शोर मचाया और परिजनों को पूरी बात बताई. इसके बाद महिला अपने ससुर के साथ आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंची, लेकिन वहां दबंगों ने महिला और उसके ससुर पर हमला कर दिया.
पीड़िता का क्या आरोप?
इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं. पीड़ित परिवार के मुताबिक जब वह शिकायत के लिए थाने पहुंचा, तो उम्मीद थी कि उन्हें न्याय मिलेगा, लेकिन सराय अकिल पुलिस ने उल्टा पीड़िता के ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया. सराय अकिल पुलिस की कार्यशैली से आहत महिला ने अब एसपी कौशांबी से मिलकर अपनी गुहार लगाई है. पीड़िता को अब एसपी से न्याय की उम्मीद है.
पीड़िता के मुताबिक
पीड़िता के मुताबिक, "वह घर में नहा रही थी. इसी दौरान उसके पड़ोसी ने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया. जब इसको देखा तो इसकी शिकायत उसने परिजनों से की. इसके बाद आरोपी ने परिवार के साथ भी मारपीट की. ससुर और मुझे चोट लगी है. हमने थाने और चौकी में इसकी शिकायत की थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई. अब एसपी से न्याय की गुहार लगाई है."
यह भी पढ़ें - UP Encounter: यूपी के चार जिलों में धड़ाधड़ एनकाउंटर, पुलिस ने गोली मारकर 6 आरोपियों को दबोचा