trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02175990
Home >>UP Crime

Auraiya News: बच्चे को किडनैप कर ट्रॉली में ठूंस दिया, औरैया से अपहृत सर्राफा कारोबारी के बेटे के मर्डर का दिल्ली से खुलासा

Auraiya News: औरैया में 12 साल बच्चे का किडनैप टॉली बैग में किया गया है. इसके बाद बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई थी, इस दर्दनाक घटना में सभी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  

Advertisement
Auraiya
Auraiya
Zee News Desk|Updated: Mar 27, 2024, 12:05 PM IST
Share

Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया में 12 साल बच्चे का किडनैप के बाद शव दिल्ली में मिला था. अब इस मामले में पुलिस ने सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में सभी आरोपियों के पैर में गोली लग गई है. सारे आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कक्षा 6 के छात्र सुभान को किडनैप किया
जानकारी के अनुसार शनिवार को औरैया के एरवा कटरा इलाके से कक्षा 6 के छात्र सुभान को किडनैप कर लिया था. दरअसल इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों में से पीड़ित का पड़ोसी भी शामिल है. जोकि फिरौती के लिए यह कांड रचने की योजना बनाई. वहीं पीड़ित का पड़ोसी अपने अपराध का कबूल किया है.

आरोपियों ने मासूम को ट्राली बैग में छिपाया
सुत्रों के मुताबिक मासूम बच्चे का अपरण करने के बाद आरोपियों ने मासूम को ट्राली बैग में छिपा दिया. इस कारण बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई. पीड़ित ज्वेलर मोहम्मद शकील ने शनिवार को एरवा कटरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था. इसके बाद पता चला कि बच्चे का आखिरी बार पड़ोसी के साथ देखा गया था. 

पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड को जुटाए
इस मामले में पुलिस हरकत में आई, और पड़ोसी के दोस्तों की तलाश की. मगर कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड को जुटाए जिसमें पता चला कि आरोपी औरैया के बाहर जा रहे थे. आरोपियों पर नजर रखने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई थी. जिसके बाद पता चला कि आरोपियों की लोकेशन दिल्ली में मिली.

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया
दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर औरैया पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है.  पुलिस ने आरोपियों के कार से  टॉली बैग बरामद किया. बैग को खोला गया, तो मासूम बच्चे का शव मिला. वहीं हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे. अब इस पूरे मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है. 

यह भी पढ़ें- Lucknow News: लखनऊ में होली के लिए पति बना हैवान!, बेल्‍ट से पीट-पीटकर पत्‍नी को उतारा मौत के घाट

Read More
{}{}