trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02867371
Home >>UP Crime

मुख्‍तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की क्‍यों हुई गिरफ्तारी? गाजीपुर एसपी ने बताई ये वजह

Ghazipur News: गाजीपुर पुलिस ने मुख्‍तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. उमर अंसारी की गिरफ्तार को लेकर कई तरह की चर्चा है. गाजीपुर एसपी ने पूरे मामले में जानकारी दी है. 

Advertisement
Umar Ansari
Umar Ansari
Zee Media Bureau|Updated: Aug 04, 2025, 07:16 PM IST
Share

Ghazipur News: मुख्‍तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. उमर अंसारी की गिरफ्तारी की पुष्टि गाजीपुर एसपी डॉ. इरज राजा ने भी कर दी है. लेकिन उमर अंसारी की गिरफ्तार किस मामले में की गई है? यह गाजीपुर में चर्चा का विषय बना है. गाजीपुर के एसपी डॉ. इरज राजा ने उमर अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर पूरी जानकारी दी है. तो आइये जानते हैं उमर अंसारी की गिरफ्तारी क्‍यों हुई?.  

उमर अंसारी की गिरफ्तारी किस मामले में हुई? 
गाजीपुर पुलिस कप्‍तान के मुताबिक, मुख्‍तार की पत्‍नी आफ्सां अंसारी फरार है. मुख्‍तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी पर आरोप है कि उसने फरार मां आफ्सां अंसारी के फर्जी हस्‍ताक्षर कर करोड़ों की जमीन को छुड़ाने की कोशिश की है. जिस जमीन को लेकर उमर अंसारी की गिरफ्तारी हुई उसको लेकर कहा जा रहा है कि मुख्‍तार अंसारी उस पर मॉल बनवाना चाह रहा था, लेकिन सरकार ने इसे अपराध से अर्जित जमीन माना है. 

उमर अंसारी की लखनऊ से हुई गिरफ्तारी
गाजीपुर पुलिस ने उमर अंसारी को 3 जुलाई को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. मामला गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के ड्योढी बल्लभ दास (महाजन टोली) की इसी जमीन से जुड़ा है, जो काफी कीमती है. यही जमीन उमर अंसारी की गिरफ्तारी की वजह बनी है. इस जमीन को साल 2021 में तत्कालीन डीएम द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में कुर्क किया गया था. 

पिता बनवाना चाह रहे थे मॉल 
मामला उस जमीन से जुड़ा है, जिसे मुख्तार अंसारी ने खरीदा था और सिटी मॉल बनवाना चाहते थे, लेकिन नक्शा पास नहीं होने के कारण काम रुक गया था. इस जमीन को कुर्क करने के बाद एडीजे प्रथम (एमपी एमएलए कोर्ट) द्वारा भी इस कार्रवाई को पुष्ट किया गया था. 

उमर अंसारी पर ये आरोप
उमर अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी मां आफ्सां अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर कर जब्त संपत्ति को अवमुक्त कराने के लिए अपील की थी. जांच में यह फर्जी पाया गया, जिसके बाद उमर अंसारी और उनके वकील लियाकत अली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने उमर अंसारी को लखनऊ से गिरफ्तार कर गाजीपुर लाई है और मीडिया के सामने पेश किया. उमर को कोर्ट में पेश करने के लिए भेजा गया है, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. उसके वकील की तलाश की जा रही है. 

यह भी पढ़ें : मुख्‍तार अंसारी का छोटा बेटा गिरफ्तार, लखनऊ के दारुलशफा में छिपा था उमर अंसारी

Read More
{}{}